Weather Report : देशभर के कई राज्यों में इन दिनों मौसम का मिजाज एकदम गुलाबी हो गया है। जहां कई राज्यों में जमकर बारिश हो रही है। वहीं, कई राज्यों में लोग गर्मी से परेशान है। अब बीते दिनों दिल्ली एनसीआर में बरसात के चलते कई जगहें पानी भी भर गया है। आइए खबर में जानते हैं कि आज 12 अगस्त को दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में मौसम (Weather Forecast) का हाल कैसा रहने वाला है।
दिल्ली-NCR में बीते दिनों की तेज बारिश के चलते मौसम एमदम कूल-कूल हो गया है। रात से शुरू हुई यह बारिश सुबह तक बिना रूके जारी रही। इस दौरान कई इलाकों में जलभराव हो गया है। बीते दिनों की इस भारी बरसात के चलते दिल्ली पानी-पानी हो गई है। आइए खबर में जानते हैं कि दिल्ली समेत अन्य राज्यों में मौसम(Weather Report, 12 August 2025) कैसा रहने वाला है।
कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम
वैसे तो इस समय में राजधानी दिल्ली (Delhi Weather Forecast)में कभी बारिश तो कभी उमस वाली गर्मी देखने को मिल रही है। इससे पहले राजधानी में शनिवार में जमकर बारिश देखने को मिली थे। हालांकि उसके बाद धूप निकलने के बाद तापमान बढ़ गया। उसके बाद रविवार देर रात फिर बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है, जिससे तापमान में कमी आई है। मौसम विभाग (IMD Rain Alert) का कहना है कि आज 12 अगस्त (Aj Ka Mausam) को भी दिल्ली में बरसात होगी, जिससे गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी, लेकिन इस दौराना लोगों को जाम और जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
UP-बिहार के मौसम का हाल
यूपी के मौसम की बात करें तो यूपी (UP Ka Mausam)के कई जिलों में आज 12 अगस्त को बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। यूपी के इन जिलों में गाजीपुर से लेकर आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, अमरोहा, मेरठ, बलरामपुर, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, शाहजहांपुर, बदायूं, संभल, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, और शामली समेत कई जिले का नाम शामिल किया गया हैं। वहीं, बिहार (Bihar Weather Forecast) के कई हिस्सों में आज भारी बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में किशनगंज, पूर्णिया, मधुबनी जैसे कई इलाकें शामिल होंगे।
इन जिलों में भी जमकर बरसेंगे मेघा
उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh Ka mausam) में भी लगातार बारिश दर्ज की जा रही हैं। मौसम विभाग का कहना है कि अगले कई दिनों तक बारिश का सिलसिला ऐसा ही रहने वाला है। इसके साथ ही देहरादून, नैनीताल, पौड़ी और टिहरी समेत कई इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी है। वहीं हिमाचल प्रदेश के शिमला, धर्मशाला और मनाली जैसी जगहों पर भी भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग (IMD Rain Alert)का कहना है कि यहां अगले 3-4 दिनों तक ऐसे ही मौसम बने रहने के अनुमान है।
राजस्थान में मानसून की रफ्तार पड़ी धीमी
अन्य राज्यों के मौसम (Mausam Ka Updates)की बात करें तो मौसम विभाग का कहना है कि 13 से 17 अगस्त के दौरान कई राज्यों में बारिश की आवाजाही लगी रहेगी। इन राज्यों में मध्य प्रदेश, विदर्भ, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना का नाम शामिल है । तेलंगाना में 14 और 15 अगस्त को तेज बारिश के आसार है। वहीं, दूसरी ओर राजस्थान (Rajasthan Ka Mausam) में मानसून की रफ्तार धीमी पड़ रही है। बीते दिन कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं, जयपुर, अजमेर और सवाई माधोपुर में बादलों की आवाजाही तो लगी रही, लेकिन बारिश नहीं हुई।