Kal Ka Mausam : देश के लगभग सभी राज्यों में बीते काफी दिनों से मानसून के एक्टिव होने से बारिश की झड़ी लगी हुई है। लेकिन अब बारिश का सिलसिला तेज होने वाला है। हाल ही में मौसम विभाग (IMD Rain Alert) ने अगले सात दिनों में इन राज्यों में आफत की बारिश होगी। विभाग ने कुछ राज्यों में अति भारी से भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। चलिए जानते हैं बारिश किस दिन से शुरू होगी और किस दिन बंद होगी।
सावन महीने की शुरूआत के साथ ही देशभर में जोरदार बारिश हो रही है मानसूनी गतिविधियां तेज हो गई हैं। मौसम विभाग का कहना है कि बारिश का दौर अगले कई दिनों तक जारी रहने वाला है वहीं, कुछ राज्यों में अति भारी बारिश होने की भी संभावना है।
हाल ही में मौसम विभाग (Aaj Ka Mausam) ने आने वाले दिनों में अति भारी बारिश को लेकर कई राज्यों में अलर्ट जारी किया है। IMD के मुताबिक, हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में 20 से 26 जुलाई, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में 20 से 24 जुलाई को गरज चमक और हवाओं के साथ अति भारी बारिश होने की संभावना है।
अगले तीन दिन इन राज्यों में होगी बहुत तेज बारिश –
इसके अलावा, मौसम विभाग (Weather Update) ने तटीय ओडिशा में 23 जुलाई को मानूसनी बारिश की गतिविधियां तेज होने का अनुमान जताया है। दक्षिण भारत के मौसम की बात करें तो ज्यादातर राज्यों में मेघगर्जन और बिजली कड़कने के साथ जोरदार बारिश देखने को मिल रही है।
IMD ने अगले साल दिनों में केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना अति भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में 20 और 21 जुलाई को गरज चमक के साथ बहुत तेज बारिश होने के आसार हैं।
21 से 26 जुलाई के बीच इन राज्यों में आफत की बारिश –
उत्तर पश्चिम भारत में भी मौसम का मिजाज बदला हुआ है। लगभग सभी राज्यों में पिछले कई दिनों से ही बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में 21 से 23 जुलाई, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 20 से 21 जुलाई, पंजाब (Punjab Mausam), जम्मू कश्मीर में 21 से 24 जुलाई, पश्चिमी राजस्थान में 20 जुलाई, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 26 जुलाई, पूर्वी राजस्थान (Rajasthan Mausam) में 22 और 26 जुलाई, हरियाणा में 21 और 22 जुलाई को गरज चमक के साथ मूसालधार बारिश होने की पूरी पूरी संभावना बन रही है।
26 जुलाई तक यहां होगी बहुत तेज बारिश –
पश्चिमी भारत में भी कई दिनों से ही बारिश का सिलसिला जारी है और अब कुछ दिनों से एक बार फिर से मानसूनी गतिविधियां तेज हो गई है। मौसम विभाग (Kal Ka Mausam) ने पश्चिमी भारत के कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र के घाट इलाकों में 20 से 26 जुलाई के बीच बहुत तेज बारिश होने की चेतावनी जारी की है। वहीं, सौराष्ट्र, कच्छ में 20 जुलाई, मराठवाड़ा में 21 जुलाई को अति भारी बरसात होगी।
इसके अलावा, पूर्वी व मध्य भारत में छत्तीसगढ़, सब हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम में 20 जुलाई, विदर्भ, गंगीय पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, ओडिशा में 23 से 25 जुलाई को मेघगर्जन और बिजली चमकने के साथ अति भारी बारिश होने का अनुमान है। मध्य प्रदेश (MP Ka Mausam), गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा में 20-26 जुलाई, झारखंड में 23-26 जुलाई, बिहार में 20 और 21 जुलाई और फिर 24 से 26 जुलाई के बीच तेज गरज चमक के साथ अति भारी बारिश होने की संभावना है।