Kal Ka Mausam : देश में मौसम के मिजाज पूरी तरह बदले हुए हैं। देश के कई हिस्सों में बारिश देखने को मिल रही है। बारिश के चलते तापमान में भी लगातार गिरावट हो रही है और लोगों को ठंड का एहसास होने लगा है। मौसम विभाग की ओर से लेटेस्ट वेदर अपडेट जारी कर बताया गया है कि वर्तमान में मौसम कैसा रहने वाला है। विभाग के अनुसार पूर्व मध्य अरब सागर में एक अवदाब बना हुआ है और उत्तर पश्चिमी झारखंड के करीब भी एक निम्न दबाव बना हुआ है, जिसके चलते विभाग ने गुजरात में बारिश होने के आसार जाताए हैं। इसके अलावा विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि 2 नवंबर को भी कई क्षेत्रों में बारिश हो सकती है।
आज नवंबर महीने का पहला दिन है और इस दौरान कई क्षेत्रों में बारिश दर्ज की जा रही है। वहीं, भारत मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि कल व आगामी दिनों में देश के अलग-अलग राज्यों में मौसम कैसा रहने वाला है। भारत मौसम विभाग (Mausam News) के अनुसार नवंबर के पहले सप्ताह में पंजाब व हरियाणा में बड़ा मौसमी परिवर्तन देखने को मिल सकता है।
अगर तापमान की बात करें तो इस दौरान पंजाब में अधिकतम तापमान 26 से 27 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। वहीं, विभाग के अनुसार 3 नवंबर को एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिमी भारत में एक्टिव हो सकता है, जिसका प्रभाव हरियाणा और पंजाब के मौसम (Weather in Haryana and Punjab) पर देखने को मिलेगा।
जानें राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम
भारत मौसम विभाग की ओर से जो पूर्वानुमान (Weather in Rajasthan) जारी किया गया है उसके अनुसार राजस्थान में एक मौसमी सिस्टम सक्रिय होने की संभावना है। इसके चलते कई क्षेत्रों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है और तापमान में भी कटौती दर्ज की जा सकती है।
मौसम केंद्र जयपुर की ओर से बताया गया है कि वर्तमान में अरब सागर में बना अवदाब कमजोर हो गया है और अब यह लो प्रेशर एरिया में तब्दील हो चुका है। इसके प्रभाव के चलते कल और परसों यानी 2-3 नवंबर को राजस्थान के उदयपुर और कोटा संभाग में बारिश हो सकती है। इसके अलावा 3 नवंबर से जो नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा उसके असर से 3 और 4 नवंबर को राजस्थान के जोधपुर, जयपुर, अजमेर, उदयपुर, भरतपुर और कोटा क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
जानें उत्तर प्रदेश में अगले सप्ताह कैसा रहेगा मौसम
भारत मौसम विभाग (India Meteorological Department) की ओर से जो पूर्वानुमान लगाया गया है उसके अनुसार आगामी 1 नवंबर से 6 नवंबर तक उत्तर प्रदेश में मौसम बदला नजर आ सकता है। विभाग के अनुसार 1 से 6 नवंबर के बीच उत्तर प्रदेश के कई क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है। वहीं, इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे और लोगों को ठंड का एहसास होगा। विभाग के अनुसार 6 नवंबर के बाद प्रदेश के मौसम में फिर बदलाव होगा और मौसम साफ होने के आसार नजर आ रहे हैं।
जानें झारखंड में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग (Weather in Jharkhand) की ओर से जारी वेदर अपडेट के अनुसार आज यानी 1 नवंबर को झारखंड के पूर्वी क्षेत्र में बारिश हो सकती है। इसके अलावा अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने वाला है। वहीं, कल को लेकर जो पूर्वानुमान लगाया गया है उसके अनुसार कल यानी 2 नवंबर को सुबह के समय प्रदेश में कोहरा व धुंध छाई रह सकती है। इसके बाद मौसम साफ होता नजर आ रहा है।
जानें बिहार में कैसा रहेगा मौसम
बीते दिनों मोंथा चक्रवात का असर बिहार के मौसम (Weather in Bihar) पर साफ-साफ दिखाई दिया है। हालांकि, मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक कल यानी 2 नवंबर से बिहार में चक्रवात का प्रभाव खत्म होता नजर आ रहा है। विभाग के अनुसार कल दिनभर मौसम साफ रहने वाला है और धूप निकलने की भी उम्मीद है। इसके अलावा तापमान में भी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। विभाग का अनुमान है कि प्रदेश में अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के करीब जा सकता है। हालांकि, इस दौरान सुबह और रात के समय ठंड बनी रहेगी।
गुजरात में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग की ओर से जो वेदर अपडेट जारी किया गया है, उसके अनुसार गुजरात में मौसम (Weather in Gujarat) बदलने वाला है। विभाग ने 1-4 नवंबर के बीच गुजरात प्रदेश के कई क्षेत्रों में तेज बारिश होने की उम्मीद जताई है। ऐसे में विभाग ने यहां के लिए चेतावनी भी जारी की है। विभाग ने इस दौरान बिजली गिरने की भी आशंका जताई है।
जानें कहां है बारिश होने के आसार
IMD की ओर से जो पूर्वानुमान लगाया गया है, उसके अनुसार देश के कुछ हिस्सों में आगामी तीन-चार दिनों तक तेज बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी भारत में 1-4 नवंबर के बीच महाराष्ट्र, सौराष्ट्र, गोवा, कोंकण में भारी बारिश हो सकती है।
वहीं, इन क्षेत्रों में तेज हवाएं चलने और गरज व चमक के साथ बिजली गिरने (Weather News) की भी विभाग की ओर से आशंका जताई गई है। इसके अलावा उत्तर पूर्व मध्य और पूर्वी भारत में भी आने वाले तीन-चार दिनों तक बारिश होने की संभावना विभाग ने जताई है।
