Wheat Price Today : गेहूं के भाव में पिछले काफी दिनों से ही तेजी देखने को मिल रही है। गेहूं के रेट रॉकेट की स्पीड से दौड़ रहे हैं। आज भी देश की विभिन्न मंडियों में गेहूं के भाव में (Wheat Market Update) तेजी आई है जैसे ही रेट बढ़े हैं मंडियों में गेहूं की आवक बढ़ने लगी है। इसके साथ ही बाजार जानकारों ने नई रिपोर्ट जारी करते हुए बताया है कि आने वाले दिनों में गेहूं का भाव कहां तक जाएगा। चलिए विस्तार से जानते हैं –
गेहूं उत्पाद किसानों की चांदी हो गई है। दरअसल, अब गेहूं के रेट रूकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। अगस्त महीने के बाद से ही गेहूं में तेजी का दौर जारी है। पिछले कई दिनों की मंदी के बाद गेहूं के भाव (Wheat Market Update) ने जोरदार रफ्तार पकड़ी है। गेहूं के सीजन की शुरुआत के बाद इस समय आई तेजी को गेहूं के भाव (wheat rate update) में सबसे बड़ी बढ़ौतरी के रूप में देखा जा रहा है। इससे किसानों को खूब लाभ मिल रहा है।
गेहूं का ताज़ा भाव
सरकार ने गेहूं का MSP 2025 रुपये तय किया है लेकिन , अधिकतर मंडियों (mandi bhav today) में गेहूं 3000 रुपये क्विंटल के आसपास बिक रही है। खासकर उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में गेहूं के दाम (UP wheat price) में जबरदस्त उछाल आया है। गेहूं में लगातार हो रही बढ़ौतरी के बाद अब मंडियों में इसका अधिकतम रेट (wheat maximum price) 2750 रुपये से बढ़कर 3150 रुपये प्रति क्विंटल तक हो गया है। वहीं, कुछ मंडियों में गेहूं के अधिकतम दाम (mandi bhav 21 september 2025) इससे कम भी हैं।
उत्तर प्रदेश में गेहूं का भाव-
मंडी न्यूनतम अधिकतम
बरौत 2440 2600
मोहम्मदी 2250 2575
पुखरायां 2325 2840
फैजाबाद 2380 2995
हरगांव 2470 2660
आनंदनगर 2422 2800
बंथरा 2465 3025
सहारनपुर 2440 3150
मोठ 2410 2956
अकबरपुर 2420 3001
अलीगढ़ 2415 2920
घिरौर 2380 2875
बछरावां 2350 2775
मोहम्मदाबाद 2465 2695
मध्य प्रदेश की मंडियों में गेहूं का भाव-
मंडी न्यूनतम अधिकतम
बड़ामलहरा 2362 2582
भांडेर 2415 2775
जोबत 2405 2675
खतेगांव 2350 2589
गंजबासौदा 2408 2876
बनापुर 2341 2846
बरेली 2406 2979
अलीराजपुर 2450 2852
बुरहानपुर 2339 2739
धार 2475 2680
हनुमाना 2408 2470
विदिशा 2530 3180
इंदौर 2180 3026
आरोन 2250 2650
प्रमुख मंडियों में गेहूं के ताजा भाव –
एमपी की गेहूं का भाव 2820 से 2825 रुपये प्रति क्विंटल
यूपी की गेहूं का भाव 2820 से 2825 रुपये प्रति क्विंटल
राजस्थान की गेहूं का भाव 2820 से 2825 रुपये प्रति क्विंटल
नोट : गेहूं के भाव (wheat rate update) रुपये प्रति क्विंटल में हैं।
