Mandi Bhav Today 12 June : यूपी, एमपी सहित कई राज्यों में गेहूं के भाव में तगड़ा उछाल देखने को मिल रहा है। एमएसपी (wheat MSP) से ऊपर गेहूं बेचकर किसान अच्छा खासा मुनाफा कमा रहे हैं। एक्सपर्ट्स के अनुसार अभी गेहूं के भाव में और तेजी आएगी, जिसका फायदा अनेक किसानों को मिलेगा, हालांकि इन किसानों में सभी शामिल नहीं होंगे। गेहूं बेचने (wheat selling) पर कौन से किसानों को होगा सबसे ज्यादा लाभ, आइये जानते हैं इस खबर में।
गेहूं का भाव अब हर दिन बढ़ता ही जा रहा है। इसका फायदा किसानों को सीधे तौर पर मिल रहा है। फिलहाल अनेक किसान ऐसे भी हैं जो सबसे हाई रेट पर गेहूं (gehu ka rate) बेचकर अपनी तिजोरी भर रहे हैं। इसके बावजूद आगे कुछ खास किसानों को इनसे भी अधिक फायदा होगा। इसके पीछे कई कारण भी हैं।
बता दें कि कुछ दिन बाद गेहूं की सरकारी खरीद भी बंद हो जाएगी, ऐसे में किसान असमंजस में हैं कि उन्हें इस समय पर गेहूं (wheat rate 12 june 2025) बेचकर अधिक लाभ होगा या इसे बाद में बेचा जाए। इन सभी स्थितियों ने गेहूं के दाम बढ़ा दिए हैं। आइये जानते हैं नीचे खबर में किस राज्य में क्या हो गए हैं गेहूं के ताजा भाव और एक्सपर्ट्स भविष्य में गेहूं के भाव (gehu ka bhav) की स्थिति को लेकर क्या कह रहे हैं।
यह चल रहा है फिलहाल गेहूं का भाव-
इस समय अधिकतर राज्यों में गेहूं के दाम 2950 रुपये (wheat rate update) प्रति क्विंटल के करीब चल रहे हैं। कुछ राज्यों में एमएसपी 2425 रुपये पर गेहूं के भाव ट्रेड कर रहे हैं। राजस्थान, एमपी (MP me gehu ka bhav) में भी लगभग यही रेट हैं।
इस समय गेहूं बेचने वाले किसानों को बोनस का फायदा मिल रहा है। बहुत से किसान इस समय यही सोचकर बिक्री रहे हैं कि बाद में बोनस का फायदा क्या पता न मिल सके और कहीं उन्हें सस्ते रेट में गेहूं (wheat price 12 june) न बेचना पड़ जाए।
इन किसानों को होगा आगे तगड़ा फायदा-
मंडी भाव (mandi bhav) के जानकारों व विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले चार-माह बाद गेहूं के भाव 3100 रुपये (gehun ka bhav) प्रति क्विंटल से भी अधिक हो सकते हैं। ऐसे में उन किसानों को तब अधिक फायदा हो सकता है जो अपनी गेहूं को अभी स्टॉक किए हुए हैं।
राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पंजाब, मध्य प्रदेश और बिहार समेत कई मंडियों (mandi news 12 june) की बात करें तो आज 11 जून बुधवार को गेहूं के भाव में उछाल दर्ज किया गया है। पिछले तीन-चार दिनों से लगातार गेहूं के भाव (gehun ka taja bhav) में तेजी दर्ज की जा रही है।
मध्य प्रदेश (MP wheat rate) की मंडियों में गेहूं का भाव –
रतलाम : 3050 रुपये प्रति क्विंटल
उज्जैन: 2930 रुपये प्रति क्विंटल
रीवा: 2860 रुपये प्रति क्विंटल
इंदौर: 2900 रुपये प्रति क्विंटल
जबलपुर: 2850 रुपये प्रति क्विंटल
ग्वालियर: 2930 रुपये प्रति क्विंटल
भोपाल: 2910 रुपये प्रति क्विंटल
राजस्थान (rajasthan wheat rate) में गेहूं का भाव –
अलवर: 2945 रुपये प्रति क्विंटल
उदयपुर: 2850 रुपये प्रति क्विंटल
जोधपुर: 2940 रुपये प्रति क्विंटल
जयपुर: 2960 रुपये प्रति क्विंटल
पंजाब में गेहूं (punjab wheat rate) के भाव –
लुधियाना: 2860 रुपये प्रति क्विंटल
पटियाला: 2920 रुपये प्रति क्विंटल
जालंधर: 2995 रुपये प्रति क्विंटल
अमृतसर: 2860 रुपये प्रति क्विंटल
मोहाली: 2890 रुपये प्रति क्विंटल
बठिंडा: 2840 रुपये प्रति क्विंटल
उत्तर प्रदेश (UP wheat price) में गेहूं का ताजा भाव –
वाराणसी: 2940 रुपये प्रति क्विंटल
गोरखपुर: 2980 रुपये प्रति क्विंटल
मेरठ: 2840 रुपये प्रति क्विंटल
कानपुर: 2840 रुपये प्रति क्विंटल