Wheat Rate Today : गेहूं के भाव में आए दिन तेजी से बढ़ौतरी देखने को मिल रही है। आज फिर अचानक गेहूं के दाम (wheat rate hike) सातवें आसमान पर पहुंचे हैं। प्रति क्विंटल गेहूं में 2000 रुपये का उछाल आया है। कई राज्यों की मंडियों में गेहूं के भाव (wheat rate 25 june) में बढ़ौतरी हुई है। आइये जानते हैं गेहूं का ताजा भाव –
गेहूं की कीमतों में तेजी बनी हुई है। अब किसानों को गेहूं बिक्री पर तगड़ा मुनाफा कमाने का शानदार मौका मिल रहा है। एमएसपी (wheat MSP) से काफी ऊपर पहुंच चुके भाव अब रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। जून माह की शुरुआत से ही गेहूं के भाव (gehu ka bhav) न रफ्तार पकड़ ली थी। एक्सपर्ट्स के अनुसार आने वाले दिनों में गेहूं के भाव में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ौतरी देखने को मिलेगी।
निजी व्यापारियों को गेहूं बेच रहे किसान-
गेहूं की सरकारी खरीद का लक्ष्य तो लगभग पूरा हो गया है। अब अचानक गेहूं के भाव (wheat price update) में तेजी आई है। इसका कारण माना जा रहा है कि अब अधिकतर किसान सीधा निजी व्यापारियों को गेहूं बेचने लगे हैं। इसी कारण किसानों को अच्छा भाव भी मिल रहा है।
समर्थन मूल्य से ऊपर पहुंचा गेहूं का भाव –
देशभर के अलग अलग राज्यों की मंडियों (mandi bhav today) में गेहूं की कीमतों में एक बार फिर तेजी देखने को मिल रही है। गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य (wheat MSP) 2425 रुपये प्रति क्विंटल के मुकाबले कई राज्यों की मंडियों में गेहूं के दाम (wheat rate) अधिक हो गए हैं। अधिकतर जगह गेहूं 3 हजार रुपये प्रति क्विंटल तक बेची जा रही है। गेहूं का भाव (wheat price update) अधिकतर राज्यों में समर्थन मूल्य से 600 रुपये अधिक हो गया है। हालांकि अब भी कुछ जगह एमएसपी के करीब गेहूं बिक रहा है।
इन राज्यों में इतने हो गए गेहूं के दाम-
उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान में गेहूं के भाव (rajasthan wheat price) 2900 रुपये प्रति क्विंटल हो गए हैं। यहां पर गेहूं के शुरुआती सीजन में किसानों ने बोनस और बढ़े हुए एमएसपी का खूब फायदा उठाया है। हरियाणा और पंजाब में भी गेहूं के भाव (punjab wheat price) 2850 रुपये प्रति क्विंटल के करीब हैं। हालांकि गुणवत्ता के हिसाब से यह कहीं पर कम तो कहीं पर ज्यादा भी है।
दक्षिण भारत के राज्यों में गेहूं का भाव-
दक्षिण भारत के राज्यों में गेहूं का भाव (gehu ka aaj ka bhav) हाई हो गया है। महाराष्ट्र में खासतौर से गेहूं अधिक महंगे रेट पर बिक रही है। यहां पर गेहूं का भाव (gehu ki kimat) 2000 रुपये प्रति क्विंटल तक उछला है। इस कारण रेट 5500 रुपये प्रति क्विंटल से भी ऊपर हो गया है। गोवा और कर्नाटक में भी गेहूं के भाव (wheat rate latest) की कुछ ऐसी ही स्थिति है।
गुजरात की मंडियों में गेहूं का ताजा भाव –
गुजरात की मंडियों (gujrat wheat rate) में औसत भाव 2490 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गया है। बात करें सुरेंद्रनगर मंडी (mandi news today) की तो यहां पर गेहूं का भाव 2650 रुपये प्रति क्विंटल तक हो गया है।
इस कारण बढ़ रहे गेहूं के दाम-
मंडी भाव (mandi bhav today) के जानकारों व विशेषज्ञों के अनुसार किसानों ने कई राज्यों में गेहूं को स्टॉक करना शुरू कर दिया था। इस कारण गेहूं की आवक कम होने के कारण मांग बढ़ गई थी और बाजार में कम आपूर्ति हो पा रही थी। इसी कारण गेहूं के दामों (gehu ka bhav) में उछाल आया है। अब बढ़ती मांग के कारण वे ऊंचे दामों पर निजी व्यापारियों को गेहूं बेच रहे हैं। गेहूं की सरकारी खरीद बंद होने के कारण गेहूं की आवक घटने से भी गेहूं का रेट (wheat rate 25 june)बढ़ा है। दो तीन माह बाद रेट और हाई हो सकते हैं।