Wheat Rate Hike : गेहूं के दामों का आंकड़ा अब हर दिन बढ़ता ही जा रहा है। अब ये 4 हजार रुपये प्रति क्विंटल से भी ऊपर हो गए हैं। पिछले कुछ दिनों से तो गेहूं के भाव (wheat rate 6 july) में स्थिरता नजर आ रही थी, लेकिन अब अचानक ये हाईलेवल पर पहुंच गए हैं। आइये जानते हैं कौन सी मंडी (mandi hav today) में सबसे ज्यादा पहुंच गए हैं गेहूं के दाम।
कुछ दिन से गेहूं के भाव में लगातार उतार चढ़ाव बना हुआ है, इसी उठापटक के दौरान आज गेहूं के दाम (wheat price today) अचानक हाई हो गए हैं। अब ये प्रति क्विंटल के हिसाब से 4 हजार के आंकड़े से भी ऊपर चले गए हैं।
इस सीजन में पहली बार किसानों को गेहूं की बिक्री (wheat selling) से तगड़ा मुनाफा मिलने का मौका मिला है। हालांकि, अलग अलग राज्यों में गेहूं के दामों में कुछ भिन्नता देखने को मिली है। एक राज्य में तो गेहूं के रेट (wheat price update) सबसे ज्यादा हो गए हैं, खबर में जानिये मंडियों में गेहूं के भाव (Wheat Mandi Rate) को लेकर ताजा स्थिति।
एमपी में इतने हुए गेहूं के दाम-
किसानों से अब सीधे ही निजी व्यापारी गेहूं के एमएसपी (wheat MSP) 2425 रुपये प्रति क्विंटल से अधिक रेट पर गेहूं खरीद रहे हैं। इस कारण गेहूं के दाम बढ़ गए हैं। मध्य प्रदेश (MP wheat rate) में एक मंडी में प्रति क्विंटल गेहूं का रेट 4135 रुपये तक पहुंच गया है।
यूपी में भी गेहूं के दाम बढ़े-
गेहूं उत्पादन में सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश (UP mandi bhav) में अब सरकारी खरीद बंद हो गई है, लेकिन मंडियों में गेहूं की आवक रुकी नहीं है। उत्तर प्रदेश में गेहूं का अधिकतम रेट (UP wheat price) 2620 रुपये प्रति क्विंटल तक हो गया है। हालांकि, कई मंडियों में न्यूनतम दाम एमएसपी से भी नीचे हैं।
मध्य प्रदेश में गेहूं का भाव-
मंडी न्यूनतम अधिकतम
खेतिया 2700 2700
मंदसौर 1500 2771
सिमरिया 1850 2405
उमरिया 2210 2450
महिदपुर 1901 2820
महिदपुर 1900 2424
खातेगांव 1701 2556
गुना 2475 3140
इछावर 4135 4135
इसागढ़ 2545 2575
इसागढ़ 2480 3100
जावरा 2340 2800
गुना 3295 3295
उत्तर प्रदेश में गेहूं के दाम-
मंडी न्यूनतम अधिकतम
सीतापुर 2420 2450
तमकुही 2450 2500
विसोली 2500 2500
राबर्ट्सगंज 2340 2575
पुरवा 2500 2550
प्रतापगढ़ 2500 2600
नानपारा 2400 2450
उरई 2400 2500
खुर्जा 2440 2540
गाजियाबाद 2415 2435
बिजनौर 2500 2550
अकबरपुर 2300 2550
नोट- ऊपर दिए गए गेहूं के दाम (wheat rate latest) रुपये प्रति क्विंटल में हैं।