Wheat Price Today : बीते कई दिनों से गेहूं के भाव में कुछ ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिल रहा था लेकिन अब गेहूं की कीमतों ने रॉकेट की स्पीड पकड़ ली है। देश के कई राज्यों की मंडियों में गेहूं के भाव हाई लेवल को टच करते हुए जा रहे हैं। गेहूं के बढ़ रहे भाव को देख किसान काफी खुश हो रहे हैं। आइए खबर के माध्यम से आपको बताते हैं मध्य प्रदेश, राजस्थान तथा उत्तर प्रदेश की मंदिरों में क्या है गेहूं का ताजा भाव।
किसानों के लिए बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है। धान के सीजन के समय गेहूं की कीमतों में काफी ज्यादा इजाफा देखने को मिला है। गेहूं की बढ़ रही कीमतों को देख किसानों के चेहरों पर खुशी नजर आ रही है। इन दिनों गेहूं के भाव सातवें आसमान को टच करते हुए जा रहे हैं। बढ़ रहे भाव को देख मंडियों में गेहूं की आवक (Wheat Price) काफी ज्यादा होने लगी है। आइए खबर के माध्यम से आपको बताते हैं गेहूं के नए भाव से जुड़ा अपडेट।
इतने रुपये क्विंटल बिक रही गेहूं –
मौजूदा समय में गेहूं के दामों में तगड़ा उछाल आया है। इससे रेट बढ़कर लगभग 3950 रुपये प्रति क्विंटल के करीब जा पहुंचा है। एक ही दिन में गेहूं के भाव में जोरदार बढ़ौतरी होने से रेट हाईलेवल पर जा पहुंचे हैं। राजस्थान, मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश (UP wheat price) में गेहूं के रेट अब बदल गए हैं।
आने वाले दिनें में गेहूं सस्ती होगी या महंगी –
बाजार जानकारों का कहना है कि मौजूदा समय में गेहूं के भाव (Wheat Rate Hike) सातवें आसमान पर चल रहे हैं और अब त्योहारों और शादियों का सीजन शुरू हो गया है जिसके चलते आने वाले दिनों में गेहूं के दाम और भी बढ़ सकते हैं।
मध्य प्रदेश की मंडियों में गेहूं का भाव- (MP Wheat Price)
मंडी न्यूनतम अधिकतम
भोपाल 2430 3240
आरोन 2419 3290
भांडेर 2405 3060
विदिशा 2430 3950
खतेगांव 2420 2839
गंजबासौदा 2440 2926
बड़ामलहरा 2421 3012
हनुमाना 2418 3340
बनापुर 2525 2996
अलीराजपुर 2410 2988
इंदौर 2450 3171
उत्तर प्रदेश में गेहूं का भाव- (UP Wheat Rate)
मंडी न्यूनतम अधिकतम
बछरावां 2417 2995
हरगांव 2316 2960
घिरौर 2406 2985
फैजाबाद 2325 3195
अलीगढ़ 2430 3021
आनंदनगर 2408 2840
अकबरपुर 2422 2988
बरौत 2413 3140
मोहम्मदाबाद 2409 3295
पुखरायां 2416 3154
अलीगढ़ 2429 2835
राजस्थान में गेहूं का भाव- (Rajasthan Gehu Bhav)
मंडी न्यूनतम अधिकतम
उदयपुर 2341 3120
नोखा 2403 3224
सूरतगढ़ 2422 3313
कोटा 2391 2957
मालपुरा 2472 3026
हनुमानगढ़ 2414 3272
उदयपुर 2410 3950
बीकानेर 2324 3595
नोट – ऊपर दिए गए गेहूं के रेट (wheat price today) रुपये प्रति क्विंटल में हैं।
