wheat rate update : गेहूं के भाव में पिछले काफी दिनों से ही उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। अब गेहूं के रेट सातवें आसमान पर जा पहुंचे हैं। जुलाई महीने में गेहूं सस्ता हुआ था लेकिन अब जुलाई माह के मुकाबले सितंबर में इसके रेट हाईलेवल पर जा पहुंचे हैं। गेहूं के रेट ने अब सोने वाली रफ्तार पकड़ ली है। चलिए जानते हैं यूपी, मध्य प्रदेश और राजस्थान की मंडियों में लेटेस्ट रेट –
गेहूं के भाव में तगड़ी तेजी आई है। सीजन के समय गेहूं के भाव में खास बढ़ौतरी नहीं देखने को मिली थी। लेकिन अब गेहूं के रेट सातवें आसमान पर जा पहुंचे हैं। जैसे ही गेहं के रेट बढ़े हैं मंडियों (mandi bhav today) में इसकी आवक भी तेज हो गई है। किसान अब अपनी फसलों को ऊंचे दामों पर बेचकर मुनाफा कमा रहे हैं। देश के कई राज्यों की मंडियों में गेहूं के रेट न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी MSP से ऊपर चल रहे हैं।
गेहूं का प्रति क्विंटल के हिसाब से रेट –
गेहूं के भाव में लगातार हो रही बढ़ौतरी के चलते अब इसके रेट (wheat rate hike) एमएसपी 2425 रुपये प्रति क्विंटल से 900 रुपये ज्यादा हो गए हैं। इस तेजी के बाद गेहूं के अधिकतम दाम (wheat maximum price) 3300 रुपये क्विंटल से भी ऊपर हो गए हैं। हालांकि कई मंडियों में अधिकतम रेट इससे कम भी है। गेहूं के न्यूनतम रेट की बात करें तो यह 2300 से 2500 रुपये तक चल रहा है। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश सहित राजस्थान की मंडियों में भी गेहूं के रेट (gehu ka rate) में अब बदलाव देखने को मिला है।
उत्तर प्रदेश में गेहूं का भाव- (UP Gehu ka bhav)
मंडी न्यूनतम अधिकतम
बबराला 2427 2697
फैजाबाद 2313 2598
मुस्करा 2351 2577
संडीला 2444 2566
ऐटा 2416 2581
पीलीभीत 2432 2596
इलाहाबाद 2435 2657
कासगंज 2525 2678
मध्य प्रदेश में गेहूं के दाम -(MP Mandi rate)
मंडी न्यूनतम अधिकतम
पंधाना 2474 2774
अमरपाटन 2424 2751
चौरई 2433 2898
धार 2342 2782
नागदा 2484 2884
सीहोर 2393 2993
विदिशा 2865 3300
गुलाबगंज 2440 2772
बेरसिया 2366 2867
राजस्थान में गेहूं के दाम – (Rajasthan gehu Rate)
मंडी न्यूनतम अधिकतम
अनूपगढ़ 2434 2865
बूंदी 2512 2973
भवानी मंडी 2374 2969
डूडा 2365 2774
बस्सी 2453 2681
कवाई सलपुरा 2426 2797
डूणी 2330 2855
दौसा 2319 2947
उदयपुर 2440 3302
नोट – गेहूं का भाव रुपये प्रति क्विंटल में।
