wheat rate update : गेहूं के भाव में पिछले कई दिनों से उतार चढ़ाव का दौर जारी है। बीते दोनों गेहूं के भाव नॉर्मल चल रहे थे लेकिन अब गेहूं के भाव में काफी ज्यादा तेजी देखने को मिली है। गेहूं के बढ़ रहे भाव को देख किसान काफी खुश हो रहे हैं तथा अपनी स्टॉक की गई फसल को मंडियों में बेच रहे हैं।
पिछले कई दिनों से गेहूं के भाव में काफी ज्यादा तेजी देखने को मिली है। देश की कई मंडियों में इन दिनों गेहूं के भाव हाई लेवल के आंकड़े को टच कर रहे हैं। रोजाना बढ़ रहे गेहूं के भाव को देख किसान काफी खुश हो रहे हैं। गेहं के रेट बढ़ने से मंडियों (mandi bhav today) में गेहं की आवक भी तेज हो गई है। किसान अब अपनी फसलों को ऊंचे दामों पर बेचकर मुनाफा कमा रहे हैं।
गेहूं का प्रति क्विंटल के हिसाब से रेट –
गेहूं के भाव में लगातार हो रही बढ़ौतरी के चलते अब इसके रेट (wheat rate hike) MSP 2525 रुपये प्रति क्विंटल से 900 रुपये ज्यादा हो गए हैं। इस तेजी के बाद गेहूं के अधिकतम दाम (wheat maximum price) 3300 रुपये क्विंटल से भी ऊपर हो गए हैं।
हालांकि कई मंडियों में अधिकतम रेट इससे कम भी है। गेहूं के न्यूनतम रेट की बात करें तो यह 2300 से 2500 रुपये तक चल रहा है। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश सहित राजस्थान की मंडियों में भी गेहूं के रेट (gehu ka rate) में अब बदलाव देखने को मिला है।
उत्तर प्रदेश में गेहूं का भाव- (UP Gehu ka bhav)
मंडी न्यूनतम अधिकतम
बबराला 2528 2698
फैजाबाद 2323 2598
मुस्करा 2352 2588
संडीला 2555 2566
ऐटा 2526 2582
पीलीभीत 2532 2596
इलाहाबाद 2535 2658
कासगंज 2525 2688
मध्य प्रदेश में गेहूं के दाम -(MP Mandi rate)
मंडी न्यूनतम अधिकतम
पंधाना 2585 2885
अमरपाटन 2525 2852
चौरई 2533 2898
धार 2352 2882
नागदा 2585 2885
सीहोर 2393 2993
विदिशा 2865 3300
गुलाबगंज 2550 2882
बेरसिया 2366 2868
राजस्थान में गेहूं के दाम – (Rajasthan gehu Rate)
मंडी न्यूनतम अधिकतम
अनूपगढ़ 2535 2865
बूंदी 2522 2983
भवानी मंडी 2385 2969
डूडा 2365 2885
बस्सी 2553 2682
कवाई सलपुरा 2526 2898
डूणी 2330 2855
दौसा 2329 2958
उदयपुर 2550 3302
नोट – गेहूं का भाव रुपये प्रति क्विंटल में।
