wheat Rate Hike : गेहूं उत्पादक किसानों की चांदी हो गई है। दरअसल, गेहूं के भाव ने अब लंबी छलांग लगाई है। गेहूं की कीमतों में पिछले काफी दिनों के बाद जबरदस्त तेजी आई है। कई दिनों से गेहूं के रेट स्थिर बने हुए थे। लेकिन अब अचानक गेहूं के दाम न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी MSP से 600 रुपये ऊपर जा पहुंचे हैं। इससे मंडियों में एक बार फिर से रौनक लौट आई है। गेहूं के रेट (Gehu Rate) में तगड़ी तेजी आने से गेहूं की आवक बढ़ गई है। इसी बीच एक्सपर्ट ने रिपोर्ट में बताया है कि नवंबर के आखिर तक गेहूं के रेट कहां तक पहुंच जाएंगे। चलिए नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं अगामी दिनों में कहां पहुंचेंगे गेहूं के भाव –
गेहूं की कीमतों में तगड़ी तेजी आई है। गेहूं का भाव सातवें आसमान पर जा पहुंचा है। इससे किसानों को तगड़ा मुनाफा हो रहा है। उन किसानों को अधिक लाभ हो रहा है जिन्होंने सीजन के समय गेहूं का स्टॉक किया था और अब जैसे ही मंडियों में गेहूं के रेट बढ़े हैं गेहूं को ऊंचे दामों पर बेचकर मुनाफा बुक कर लिया है। अब ज्यादातर मंडियों में गेहूं का भाव (Gehu Mandi Bhav) MSP से ऊपर चल रहा है।
एक और गेहूं के रेट बढ़ने से जहां किसानों को लाभ हो रहा है। वहीं, उपभोक्ताओं की जेब ढ़ीली हो गई है। दरअसल, गेहूं के रेट बढ़ने से आटे के रेट (flour rate hike) भी सातवें आसमान पर जा पहुंचे हैं। हाल ही में सरकार ने साल 2026-27 के लिए गेहूं का MSP 2425 रुपये क्विंटल से बढ़ाकर 2585 रुपये MSP तय कर दिया है।
3000 रुपये क्विंटल के पार पहुंचे गेहूं के रेट –
गेहूं की कीमतों में बंपर तेजी आई है। ज्यादातर मंडियों में गेहूं का रेट 2600 रुपये क्विंटल से ऊपर चल रहा है। इस समय गेहूं का अधिकतम दाम (Wheat Rate Hike) 3050 रुपये क्विंटल तक जा पहुंचा है। साल 2025 के लिए गेहूं का MSP 2425 रुपये क्विंटल है और ऐसे में गेहूं का MSP से 600 रुपये ऊपर हो गया है।
उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान और मध्य प्रदेश की मंडियों में गेहूं का रेट हाई पर चल रहा है और ज्यादातर मंडियों में गेहूं का भाव गुणवत्ता और किस्म के अनुसार अलग-अलग है। यहां पर बताए गए गेहूं के रेट (Wheat Rate) राज्य की अलग-अलग मंडियों में थोड़े बहुत ऊपर नीचे हो सकते हैं।
बाजार जानकारों का कहना है कि नवंबर और दिसंबर में गेहूं के भाव (Wheat Rate Hike) में और भी तेजी देखने को मिल सकती है। अनुमान है कि नवंबर महीने के आखिर तक गेहूं के अधिकतम रेट 3300 रुपये प्रति क्विंटल तक जा सकते हैं।
प्रमुख शहरों की मंडियों में गेहूं का भाव – (Wheat Rate 5 November 2025)
पटना मंडी (Patna Mandi Bhav)
गेहूं 2% छूट कस भाव 2730 रुपये
इटावा मंडी (UP, Etawah Mandi Bhav)
गेहूं का ताजा भाव 2500 रुपये क्विंटल
मुंबई मंडी (mumbai mandi gehu rate)
गेहूं राजस्थान नेट भाव 2700 रुपये
गेहूं मध्य प्रदेश नेट भाव 2700 रुपये
पुणे मंडी (pune mandi wheat price) –
गेहूं मध्य प्रदेश लोकवान नेट भाव 2810 रुपये
गेहूं उत्तर प्रदेश मिल क्वालिटी नेट भाव 2790 रुपये
गेहूं राजस्थान मिल क्वालिटी नेट भाव 2800 रुपये
अहमदनगर मंडी (ahmednagar mandi price)
गेहूं मध्य प्रदेश मिल क्वालिटी नेट भाव 2770 रुपये
आगरा मंडी (Agra Mandi wheat price)
गेहूं नेट यूपी बिलिंग भाव 2685 रुपये
किच्छा मंडी
गेहूं नेट भाव 2725 रुपये
अहमदाबाद मंडी
गेहूं 3% छूट भाव 2750 रुपये
अलवर
गेहूं भाव 2700 रुपये
भुवनेश्वर मंडी
गेहूं नेट भाव 2770 रुपये
इंदौर मंडी
गेहूं 3% छूट भाव 2750 रुपये
लखीमपुर मंडी
गेहूं नेट भाव 2630 रुपये
बरवाला मंडी
गेहूं भाव 2670 रुपये
जयपुर मंडी
गेहूं भाव 2720 रुपये
कोलकाता मंडी
गेहूं नेट भाव 2900 रुपये
हैदराबाद मंडी
गेहूं 4% छूट मध्य प्रदेश लाइन भाव 3000 रुपये
गेहूं 4% छूट महाराष्ट्र लाइन भाव 3050 रुपये
गेहूं भाव 2590 रुपये
सोहम फूड रीवा
गेहूं भाव 2590 रुपये
बेतूल मंडी
गेहूं भाव 2670 रुपये
अलवर मंडी
गेहूं का भाव 2710 रुपये प्रति क्विंटल
बरवाला (Barwala Mandi Wheat Rate) –
गेहूं का लेटेस्ट रेट 2665 रुपये क्विंटल
दिल्ली लारेंस रोड (Delhi Mandi Gehu Rate)
राजस्थान लाइन गेहूं का भाव 2820 से 2825 रुपये
MP लाइन गेहूं का भाव 2820 से 2825 रुपये
UP लाइन गेहूं का भाव 2820 से 2825 रुपये
दाहोद मंडी (Dahod Mandi Wheat Bhav)
गेहूं मिल का भाव 2620 रुपये
सिवानी मंडी (Siwani Gehu Rate)
गेहूं का ताजा रेट 2580 रुपये
