Wheat Price Today : गेहूं के भाव ने अब न रुकने वाली रफ्तार पकड़ ली है। हर दिन गेहूं के दामों (wheat price update) में ताबड़तोड़ बढ़ौतरी हो रही है। अधिकतर मंडियों (mandi bhav today) में गेहूं के दाम सातवें आसमान पर हैं। किसानों को पहले से अधिक मुनाफा गेहूं की बिक्री पर हो रहा है। आइये जानते हैं फिलहाल क्या चल रहे हैं विभिन्न राज्यों की मंडियों में गेहूं के दाम।
गेहूं के भाव इस महीने तेजी से बढ़ रहे हैं। अप्रैल माह में गेहूं (wheat selling) के नए सीजन की शुरुआत से लेकर अब तक गेहूं के दामों में जबरदस्त बढ़ौतरी देखने को मिली है।
पिछले कुछ सालों के गेहूं के जून के भावों की तुलना करें तो इस बार गेहूं के दाम (wheat rate 18 june) कंट्रोल से बाहर होते दिखाई दे रहे हैं। कई राज्यों में गेहूं के दाम एमएसपी से काफी ऊपर चले गए हैं। आगामी कुछ दिनों में गेहूं के दामों (wheat price) में और बढ़ौतरी होने की उम्मीद के चलते गेहूं को स्टॉक करना शुरू कर दिया है। इस कारण भी गेहूं के दाम लगातार बढ़ रहे हैं।
एमपी और यूपी में गेहूं के दाम-
मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश, ये दोनों ही राज्य मुख्य गेहूं उत्पादक राज्यों में गिने जाते हैं। यहां पर गेहूं के दाम (UP me gehu ka bhav) 2820 रुपये प्रति क्विंटल के करीब पहुंच गए हैं। जबकि गेहूं का एमएसपी 2425 रुपये प्रति क्विंटल है। इन दोनों राज्यों में किसानों को सरकारी गेहूं खरीद पर बोनस (bonus on wheat) भी दिया जा रहा है लेकिन व्यापारी सीधे ही किसानों से और अधिक रेट पर गेहूं खरीद रहे हैं, जिस कारण गेहूं के अधिकतम भाव 3 हजार रुपये (wheat maximum price) प्रति क्विंटल तक पहुंच गए हैं।
राजस्थान और हरियाणा में गेहूं के दाम-
हरियाणा और राजस्थान में गेहूं के भाव (wheat price in haryana) कुछ कम चल रहे हैं। यहां पर 2600 रुपये प्रति क्विंटल तक हैं। पंजाब में भी गेहूं का भाव लगभग यही है। हरियाणा व पंजाब की कुछ मंडियों (mandi bhav today) में अभी भी एमएसपी पर ही गेहूं की बिक्री (wheat selling) हो रही है। यहां की अधिकतर मंडियों में गेहूं की आवक अब भी जारी है।
इन राज्यों में सबसे ज्यादा है गेहूं का भाव-
दक्षिण भारत के राज्यों में गेहूं के दाम (gehu ki kimat) शुरू से ही हाई चल रहे हैं। यहां पर गेहूं का उत्पादन न होना गेहूं के दामों में बढ़ौतरी का प्रमुख कारण है। यहां पर उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश (MP wheat price) से ही अधिकतर गेहूं की आपूर्ति की जाती है। महाराष्ट्र की मुंबई मंडी में 5830 रुपये प्रति क्विंटल तक गेहूं का भाव पहुंच गया है।
आने वाले समय में और बढ़ेंगे दाम-
आगामी कुछ माह में गेहूं के भाव (21 june wheat rate today) में और बढ़ौतरी होने की संभावना है। अनुमान लगाया जा रहा है कि जैसे ही गेहूं का ऑफ सीजन शुरू होगा, गेहूं के दाम और अधिक बढ़ेंगे। हालांकि पिछली बार की अपेक्षा अब तक कई मंडियों में गेहूं के दाम (wheat price hike) तेजी पर ही दिखाई दे रहे हैं।