wheat rate 15 july : इस माह में गेहूं के भाव में सबसे अधिक उतार चढ़ाव देखने को मिला है। कभी ये अचानक धड़ाम से गिर जाते हैं तो कभी रातों रात सातवें आसमान को छूने लगते हैं। आज फिर गेहूं के भाव (gehu ka bhav) में तगड़ी बढ़ौतरी हुई है। अब 1 क्विंटल गेहूं के दाम हाईलेवल पर ट्रेंड कर रहे हैं। आइये जानते हैं क्या हो गया अब गेहूं का ताजा भाव।
गेहूं के भाव ने एक बार फिर से तेज रफ्तार पकड़ ली है। इस सीजन में गेहूं के दाम (wheat rate update) बेलगाम होते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि सरकार ने रेट पर नियंत्रण के लिए कई प्रयास भी किए हैं लेकिन इसके बावजूद गेहूं का भाव सातवें आसमान पर पहुंच चुका है।
गेहूं के रेट (wheat rate today) में हुई इस ताबड़तोड़ बढ़ौतरी के बाद मंडियों का माहौल फिर से बदल गया है। पहले की अपेक्षा अब मंडियों में गेहूं के अधिकतम दाम एमएसपी से काफी ऊपर हो गए हैं।
इस तरह बढ़ रहा गेहूं के रेट का ग्राफ
गेहूं के रेट का ग्राफ हर दिन बढ़ता ही जा रहा है। इससे किसानों को ऊंचे रेट पर गेहूं (Wheat rate hike) बेचकर तगड़ा मुनाफा हो रहा है। गेहूं के शुरुआती सीजन में यानी अप्रैल माह में अधिकतर राज्यों में इसके एमएसपी 2425 रुपये क्विंटल के आसपास ही गेहूं के भाव (gehu ke daam) रहे। इसके बाद मई में गेहूं का भाव 2800 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गया था। इसके बाद जून में 3100 रुपये प्रति क्विंटल तक गेहूं का रेट हो गया था।
जुलाई में गेहूं के भाव में सबसे अधिक उठापटक
अब जुलाई में तो हर दिन भाव में उठापटक हो रही है। कभी रेट एमएमपी (Wheat MSP) के आसपास हो जाते हैं तो कभी एकदम से इसके डेढ़ गुना तक हाई हो जाते हैं। इस कारण अलग अलग मंडियों (mandi bhav 14 july) में गेहूं का रेट 2400 रुपये से लेकर करीब 3400 रुपये तक हो गया है यानी गेहूं का अधिकतम रेट एमएसपी 2425 रुपये से 975 रुपये ऊपर तक बना हुआ है।
उत्तर प्रदेश में गेहूं (UP wheat rate) का ताजा भाव
मंडी न्यूनतम अधिकतम
- पंचपेड़वा 2438 2612
- उत्तरीपुरा 2427 2511
- हरदोई 2486 2527
- आजमगढ़ 2445 2577
- विशालपुर 2524 2565
- बबेरू 2443 2459
राजस्थान में गेहूं (rajasthan wheat rate) का भाव
मंडी न्यूनतम अधिकतम
- मालपुरा 2317 2409
- मनोहर थाना 2414 2464
- लालसोट 2378 2425
- नाहरगढ़ 2411 2464
- उदयपुर 3212 3403
- श्री करणपुर 2486 2492
मध्य प्रदेश (MP wheat rate) में इतना है गेहूं का भाव
मंडी न्यूनतम अधिकतम
- अजयगढ़ 2427 2461
- विदिशा 3215 3222
- बीना 2586 2593
- धार 2624 2656
- सीहोर 2533 2574
- दालोदा 2522 2565
नोट – गेहूं का भाव रुपये प्रति क्विंटल में है।