Wheat Price Hike : गेहूं के दामों में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है। मानसून में गेहूं के दाम रॉकेट की रफ्तार से बढ़ रहे हैं। उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की मंडियों में तो गेहूं के दाम एमएसपी (wheat MSP) के ऊपर चल रहे हैं। आईए जानते हैं गेहूं के दाम आगे कितने रहने वाले हैं और फिलहाल गेहूं के दाम कितने चल रहे हैं।
गेहूं के दाम निरंतर बढ़ते ही जा रहे हैं। गेहूं की कीमत बढ़ने से गेहूं से बने प्रोडक्ट्स के भी दाम बढ़ सकते हैं। गेहूं का आटा हर घर की जरूरत है।
ऐसे में अगर गेहूं के दाम (gehu ka bhav) बढ़ जाते हैं तो जिन लोगों ने सीजन के समय पर गेहूं नहीं खरीदा है उन्हें महंगाई का सामना करना पड़ सकता है।
किसानों को हो रहा फायदा
गेहूं के दाम बढ़ने से किसानों को फायदा हो रहा है। क्योंकि जिन किसानों (gehu ke rate) ने सीजन खत्म होने के बाद गेहूं स्टॉक कर लिया था वह अभी प्राइवेट प्लेयर से गेहूं के अच्छे दाम प्राप्त कर रहे हैं, जिससे उनको सीधा फायदा हो रहा है।
3000 के पार पहुंचे गेहूं के दाम
गेहूं की कीमत मध्य प्रदेश की कुछ मार्केट में 3000 रुपये के पार पहुंच चुकी है। शरबती गेहूं के दाम (gehu rate) 3000 के पार पहुंचे हुए हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश के भी अधिकांश बाजारों में दड़ा गेहूं के मूल्य एमएसपी से ऊपर चल रहे हैं।
गेहूं की कीमतों में दिखा बड़ा अंतर
उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के प्रमुख मार्केट में जुलाई महीने में गेहूं के दामों (wheat price) में बड़ा अंतर दिखाई दे रहा है। गेहूं न्यूनतम समर्थन मूल्य से ऊपर चल रहा है। गेहूं की एमएसपी 2425 रुपये निर्धारित की गई है, जबकि मार्केट में गेहूं के दाम इससे काफी ऊपर जा चुके हैं।
मध्य प्रदेश की मंडियों में शरबती गेहूं की कीमत 3000 रुपये से ऊपर जा चुकी है। जबकि उत्तर प्रदेश में गेहूं के दाम 2450 से लेकर 2550 रुपयों के बीच चल रहे हैं।
उत्तर प्रदेश की मार्केट में गेहूं के दाम
उत्तर प्रदेश (wheat price UP) के बलिया की मंडी में गेहूं की कीमत न्यूनतम 2600 रुपये और अधिकतम 2700 रुपये चल रही है। अंबेडकर नगर में न्यूनतम कीमत 2400 रुपये, अधिकतम कीमत 2550 रुपये चल रही है। रायबरेली में 2450 रुपये न्यूनतम और 2475 रुपये अधिकतम कीमत चल रही है। सीतापुर में न्यूनतम कीमत 2450 रुपये और अधिकतम कीमत 2460 रुपये चल रही है।
वहीं, अयोध्या में न्यूनतम कीमत 2300 रुपये तो अधिकतम कीमत 3095 रुपये चल रही है। इसी प्रकार झांसी में अधिकतम कीमत 2500 रुपये और न्यूनतम कीमत 2400 रुपये चल रही है, जबकि महाराजगंज में गेहूं की कीमत 2450 से लेकर 2500 रुपये तक चल रही है। लखनऊ में कीमत 2560 से लेकर 2580 रुपये के बीच चल रही है।
वहीं, अलीगढ़ में गेहूं की कीमत 2440 से लेकर 2520 रुपये चल रही है। इसी तरह मैनपुरी में गेहूं के दाम 2400 से लेकर 2575 रुपये तक चल रहे हैं। फर्रुखाबाद में गेहूं की कीमत 2475 से 2495 रुपये और बागपत में गेहूं के दाम 2450 से 2600 रुपये प्रति क्विंटल चल रही है। खीरी में गेहूं की कीमत काफी कम चल रही है।
यहां एमएसपी से भी नीचे दाम है और न्यूनतम कीमत 2160 तो अधिकतम कीमत 2275 रुपये प्रति क्विंटल चल रही है। कानपुर देहात में गेहूं के दाम 2425 से लेकर 2440 रुपये तक चल रहे हैं, तो वहीं सहारनपुर में 2450 से लेकर 2650 रुपये तक कीमत चल रही है। उत्तर प्रदेश की ज्यादातर मंडियों में गेहूं के दाम अच्छे मिल रहे हैं, जबकि कई जगह न्यूनतम भाव एमएसपी से भी कम दर्ज किए गए हैं।
मध्य प्रदेश की मार्केट में गेहूं के दाम
मध्य प्रदेश (wheat price MP) में बात करें तो यहां की अजीरापुर मंडी में गेहूं के दाम एमएसपी से काफी नीचे हैं, जो की 2000 रुपये प्रति क्विंटल चल रहे हैं। वहीं, गुना मंडी में गेहूं की कीमत 2650 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज की गई है। अशोक नगर में गेहूं के दाम 2620 से 2700 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किए गए हैं।
छतरपुर में गेहूं के दाम 2462 से 2480 रुपये प्रति क्विंटल तक रहे हैं। होशंगाबाद में गेहूं के दाम 2141 से 2596 रहे हैं। रायसेन में गेहूं की कीमत 2200 से लेकर 2480 रुपये तक रही है।
दतिया में 2475 रुपये, बुरहानपुर में 2639 रुपये, धार में 2175 से 2200 रुपये, विदिशा में 2700 से 2826 रुपये, रीवा में 2400 रुपये, इंदौर में 2380 रुपये से लेकर 316 रुपये, अलीराजपुर में 2475 और देवास में 2000 रुपये कीमत से लेकर 2549 रुपये तक भाव रहा है।
विदिशा में शरबती गेहूं की कीमत 3175 रुपये से 3290 रुपये दर्ज की गई है। कुल मिलाकर मध्य प्रदेश की मंडियों में गेहूं के दाम अच्छे रहे हैं।