Gehu Ka Bhav : गेहूं के दामों में अचानक तगड़ा उछाल आया है। एक ही दिन में प्रति क्विंटल के दाम 4 हजार रुपये से पार हो गए हैं। इससे किसानों का मुनाफा भी अब पहले डबल हो गया है। गेहूं के रेट (wheat rate today) में आई इस ताबड़तोड़ बढ़ौतरी से अधिकतर राज्यों की मंडियों में अब खरीद फरोख्त भी बढ़ गई है। आइये जानते हैं गेहूं का ताजा भाव-
गेहूं के भाव में इस समय तगड़ा उतार चढ़ाव चल रहा है। इसी उतार चढ़ाव के बीच अचानक गेहूं के दाम (wheat rate 12 july 2025) बढ़कर 4 हजार रुपये प्रति क्विंटल से ऊपर हो गए हैं। हालांकि पिछले कई दिनों से ये एमएसपी के करीब ही ट्रेंड कर रहे थे। आने वाले दिनों में गेहूं की मांग बढ़ने से गेहूं की कीमतों (wheat rate latest) में फिर से बदलाव देखने को मिल सकता है। इस समय गेहूं की आवक और बिक्री फिर से बढ़ गई है।
एमएसपी से इतने ऊपर हुए गेहूं के दाम-
जुलाई माह में गेहूं की कीमतों में इस सीजन में सबसे ज्यादा उतार चढ़ाव देखा गया है। कुछ राज्यों की मंडियों में गेहूं के रेट (mandi bhav today) इसके एमएसपी से लगभग डबल हो गए हैं। गेहूं के रेट 4800 रुपये प्रति क्विंटल तक हो चुके हैं। इनमें गुजरात व महाराष्ट्र राज्य शामिल हैं। मध्य प्रदेश (MP wheat price) व राजस्थान में अच्छी किस्मों व बेहतर गुणवत्ता वाली गेहूं के दाम (gehu ka bhav) भी 4500 रुपये के आसपास हैं। ये गेहूं के एमएसपी 2425 से काफी ऊपर हैं।
राजस्थान और एमपी में गेहूं के दाम-
राजस्थान और एमपी (MP wheat price) में इस बार राज्य सरकारों ने किसानों को एमएसपी 2425 रुपये के साथ तगड़ा बोनस गेहूं की बिक्री पर दिया है। एक क्विंटल गेहूं पर मध्य प्रदेश में 175 रुपये तो राजस्थान (rajasthan wheat price) में 150 रुपये बोनस किसानों को मिला। इससे गेहूं के रेट 2600 रुपये क्विंटल तक जा पहुंचे थे।
अब गेहूं की सरकारी खरीद तो यहां बंद हो गई लेकिन निजी व्यापारियों से गेहूं का रेट (wheat rate 12 july) 4 हजार रुपये प्रति क्विंटल से भी ऊपर मिलने लगा है। राजस्थान व मध्य प्रदेश में कई किसानों ने निजी व्यापारियों को अपना गेहूं 4220 रुपये से भी अधिक रेट पर बेचा है।
यूपी में गेहूं के भाव में स्थिरता-
उत्तर प्रदेश में गेहूं के भाव (gehu ka bhav) में स्थिरता ही देखी गई है। अब भी कई मंडियों में गेहूं की खरीद एमएसपी के आसपास हो रही है। हालांकि गेहूं के न्यूनतम रेट एमएसपी (wheat MSP) से नीचे भी हैं। यहां पर गेहूं का भाव कई मंडियों में 2215 रुपये प्रति क्विंटल तो अधिकतम रेट 2450 रुपये प्रति क्विंटल चल रहा है।
आटा भी महंगा होने के आसार-
दो माह बाद त्योहारी सीजन की शुरुआत होने पर गेहूं के दाम (wheat rate hike) और भी बढ़ सकते हैं। इसका असर आटे के भाव पर भी पड़ सकता है। तब लोगों को महंगा आटा (wheat flour price) खरीदना पड़ सकता है और उनका बजट प्रभावित हो सकता है।