Wheat Price Today : गेहूं के भाव ने फिर ऊंची छलांग लगाई है। अब गेहूं के दाम (wheat rate 16 june) टॉप लेवल पर पहुंच चुके हैं। कई राज्यों में दाम एमएसपी से काफी ऊपर चल रहे हैं, जिस कारण पिछले सालों का रिकॉर्ड भी टूट गया है। अब किसानों को गेहूं की बिक्री (wheat selling) से तगड़ा मुनाफा कमाने का मौका मिल रहा है। आइये जानते हैं प्रमुख गेहूं उत्पादक राज्यों में क्या चल रहा है गेहूं का भाव।
गेहूं की कीमतों में हर रोज हो रही बढ़ौतरी से किसानों को अच्छा मुनाफा हो रहा है। गेहूं के भाव (wheat rate today) में आई इस तेजी के कारण मंडियों में भी गेहूं की आवक ने जोर पकड़ लिया है। अब अधिकतर राज्यों में गेहूं खरीद (wheat purchasing) का सरकारी लक्ष्य लगभग पूरा हो चुका है।
व्यापारी भी किसानों से सीधे गेहूं खरीद रहे हैं। किसान मंडियों में सरकारी खरीद केंद्रों के अलावा व्यापारियों को भी एमएसपी (wheat MSP) से ऊपर गेहूं बेच रहे हैं। इस सीजन में गेहूं का भाव टॉप लेवल पर पहुंच चुका है। पिछले कुछ सालों के जून माह के आंकड़ों की तुलना करें तो गेहूं के रेट (wheat rate update) फिलहाल रिकॉर्ड बना चुके हैं।
यूपी और एमपी में इतना पहुंचा गेहूं का भाव-
गेहूं के भाव में आज 16 जून को भी काफी उतार चढ़ाव देखने को मिला है। 2425 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी से ऊपर गेहूं के भाव (UP me gehu ka bhav) हो गए हैं। उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश की मंडियों (mandi bhav) में भी गेहूं का रेट एमएसपी से ऊपर चल रहा है।
बोनस राशि सहित इन राज्यों में किसानों को 2600 रुपये प्रति क्विंटल तक गेहूं बेचने का मौका किसानों को मिल रहा है। अब आने वाले समय में गेहूं के दाम (gehu ka bhav) और बढ़ सकते हैं। फिलहाल मंडियों में खूब चहल पहल देखी जा रही है। इस माह के अंत तक कई जगह गेहूं की सरकारी खरीद बंद हो सकती है। उसके बाद गेहूं के दाम (wheat rate latest) और बढ़ सकते हैं।
उत्तर प्रदेश की मंडियों में गेहूं का भाव –
– ललितपुर की मंडी (mandi news) में गेहूं का न्यूनतम मूल्य 2450 रुपये प्रति क्विंटल है। वहीं अधिकतम मूल्य 2600 रुपये प्रति क्विंटल देखने को मिल रहा है।
– महाराजगंज मंडी में गेहूं का न्यूनतम मूल्य 2420 रुपये प्रति क्विंटल तो अधिकतम 2600 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं का रेट (wheat price in UP) चल रहा है।
– सीतापुर मंडी की बात करें तो यहां पर गेहूं का न्यूनतम रेट 2450 रुपये प्रति क्विंटल और अधिकतम मूल्य 2470 रुपये प्रति क्विंटल है।
– हमीरपुर में 2450 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं के दाम (gehu ki kimat) बने हुए हैं, वहीं यहां पर गेहूं का अधिकतम मूल्य 2500 रुपये प्रति क्विंटल है।
– बदौन में गेहूं 2500 रुपये प्रति क्विंटल से लेकर 2530 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गए हैं।
मध्यप्रदेश में गेहूं का ताजा भाव-
– मध्य प्रदेश की इंदौर मंडी (MP wheat rate) में गेहूं का न्यूनतम मूल्य 2450 रुपये प्रति क्विंटल रहा है। यहां पर अधिकतम मूल्य 2580 रुपये प्रति क्विंटल रहा है।
– छतरपुर में 2460 रुपये से लेकर 2480 रुपये प्रति क्विंटल के भाव से गेहूं बेचा जा रहा है।
– उज्जैन में दूसरे जिलों की अपेक्षा गेहूं का रेट (gehu ka rate) अधिक चल रहा है। यहां पर न्यूनतम मूल्य 2530 रुपये प्रति क्विंटल है, वहीं अधिकतम मूल्य 2550 रुपये प्रति क्विंटल है।
राजस्थान में गेहूं के दाम-
-चित्तौरगढ़ में गेहूं का भाव (wheat rate in rajasthan) 2400 रुपये प्रति क्विंटल से लेकर 2800 रुपये प्रति क्विंटल तक हो गए हैं। इस राज्य में गेहूं का भाव एमपी व यूपी से अधिक चल रहा है।
– गंगानगर में गेहूं का न्यूनतम मूल्य (wheat model price) 2510 रुपये और अधिकतम 2710 रुपये प्रति क्विंटल का भाव है।
– जयपुर की मंडी (jaipur mandi wheat rate) में गेहूं का न्यूनतम मूल्य 2410 रुपये प्रति क्विंटल और अधिकतम 2700 रुपये प्रति क्विंटल है।
इन राज्यों में भी हाई हैं गेहूं के रेट-
गुजरात की मंडियों में गेहूं के भाव (wheat rate hike) 3 हजार रुपये प्रति क्विंटल से भी अधिक हो गए हैं। भरुच मंडी में गेहूं का न्यूनतम मूल्य 2700 रुपये (wheat rate 16 june ) प्रति क्विंटल और अधिकतम 3300 रुपये प्रति क्विंटल है। गेहूं के सबसे ज्यादा रेट तो महाराष्ट्र और गोवा में हैं, यहां पर 5100 रुपये प्रति क्विंटल से लेकर 5855 रुपये प्रति क्विंटल तक गेहूं के रेट (16 june wheat price) हो चुके हैं। आगामी कुछ माह में गेहूं के दाम और बढ़ सकते हैं।
