Aaj ka taja mandi rate : मानसून का सीजन खत्म हो गया है और अब मंडियों में गेहूं और सरसों की तेजी से आवक होने लगी है। दरअसल, गेहूं के रेट पिछले काफी दिनों से स्थिर बने हुए थे। लेकिन अब अचानक गेहूं का भाव (Gehu Ka Bhav) सातवें आसमान पर जा पहुंचा है। इससे किसानों को तगड़ा मुनाफा हो रहा है। यूपी और मध्य प्रदेश की मंडी में गेहूं के रेट टॉप पर चल रहे हैं।
गेहूं के भाव में रिकॉर्ड तोड़ तेजी देखने को मिल रही है। सीजन के बाद गेहूं में तगड़ी गिरावट आई जिसके चलते किसानों ने गेहूं का स्टॉक करना शुरू कर दिया। अब मानसून का सीजन खत्म होते ही गेहूं का भाव सातवें आसमान पर पहुंच गए हैं। आज यानी 8 अक्टूबर को मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की मंडियों (Up gehu Mandi Rate) में गेहूं का भाव MSP से ऊपर चल रहा है।
गेहूं का ताजा रेट –
देश के दो प्रमुख गेहूं उत्पादक राज्यों की मंडियों में गेहूं (Wheat Rate) की आवक जारी है और किसानों को बेहतर दाम मिल रहे हैं। दोनों ही राज्यों में किसानों को एमएसपी के ऊपर दाम मिल रहे हैं। आज 9 अक्टूबर 2025 को अलग अलग राज्य की मंडियों में गेहूं के भाव में तेजी आई है। MP की मंडियों में 16,046.32 टन गेहूं की आवक (Gehu Ka Taja Bhav) दर्ज की गई तो वहीं उत्तर प्रदेश की विभिन्न मंडियों में कुल 17,029.36 टन गेहूं की आवक दर्ज की गई है। सरकार ने इस बार गेहूं का MSP 2425 रुपये क्विंटल तय किया है और ज्यादातर मंडियों में गेहूं न्यूनतम समर्थन मूल्य (Wheat MSP) से ऊपर बिक रही है।
मध्य प्रदेश की मंडियों में गेहूं का भाव (MP Gehu Ka Bhav)
उदयपुरा मंडी में गेहूं की न्यूनतम कीमत 1900 रुपये, अधिकतम कीमत 2555 रुपये
उमरिया मंडी में मिल क्वालिटी गेहूं की न्यूनतम कीमत 2300 रुपये, अधिकतम कीमत 2400 रुपये
सिमरिया मंडी में गेहूं की न्यूनतम कीमत 2300 रुपये, अधिकतम कीमत 2520 रुपये
शमशाबाद मंडी में गेहूं की न्यूनतम कीमत 2436 रुपये, अधिकतम कीमत 2468 रुपये
सेवढ़ा मंडी में गेहूं की न्यूनतम कीमत 2580 रुपये, अधिकतम कीमत 2620 रुपये
सारंगपुर मंडी में मिल क्वालिटी गेहूं की न्यूनतम कीमत 2480 रुपये, अधिकतम कीमत 2500 रुपये
धार मंडी में गेहूं की न्यूनतम कीमत 2266 रुपये, अधिकतम कीमत 3040 रुपये
अशोकनगर मंडी में शरबती वैरायटी के गेहूं की न्यूनतम कीमत 2645 रुपये, अधिकतम कीमत 3185 रुपये
उत्तर प्रदेश की मंडियों में गेहूं का भाव (UP Wheat rate)
अकबरपुर मंडी में दड़ा वैरायटी के गेहूं की न्यूनतम कीमत 2480 रुपये, अधिकतम कीमत 2580 रुपये
बागपत की बड़ौत मंडी में दड़ा वैरायटी के गेहूं की न्यूनतम कीमत 2550 रुपये, अधिकतम कीमत 2680 रुपये
कानपुर की चौबेपुर मंडी में दड़ा वैरायटी के गेहूं की न्यूनतम कीमत 2460 रुपये, अधिकतम कीमत 2560 रुपये
बदायूं की दातागंज मंडी में दड़ा वैरायटी के गेहूं की न्यूनतम कीमत 2450 रुपये, अधिकतम कीमत 2500 रुपये
गोंडा मंडी में दड़ा वैरायटी के गेहूं की न्यूनतम कीमत 2575 रुपये, अधिकतम कीमत 2590 रुपये
कानपुर देहात की झींझक मंडी में दड़ा वैरायटी के गेहूं की न्यूनतम कीमत 2500 रुपये, अधिकतम कीमत 2550 रुपये
ललितपुर की महरौनी मंडी में 147 एवरेज वैरायटी के गेहूं की न्यूनतम कीमत 2400 रुपये, अधिकतम कीमत 2600 रुपये
जौनपुर की शाहगंज मंडी में दड़ा वैरायटी के गेहूं की न्यूनतम कीमत 2515 रुपये, अधिकतम कीमत 2715 रुपये
फिरोजाबाद की टुंडला मंडी में दड़ा वैरायटी के गेहूं की न्यूनतम कीमत 2565 रुपये, अधिकतम कीमत 2615 रुपये
नोट – यूपी और MP की मंडियों में बताए गए गेहूं के रेट (Gehu Mandi Rate) प्रति क्विंटल के हिसाब से है। अलग अलग शहरों की मंडी के हिसाब से रेट 100-200 रुपये उपर नीचे हो सकते हैं।