Gehu ka bhav 2025 : गेहूं की कीमतों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पिछले काफी दिनों से गेहूं के भाव (wheat rate today) में तेजी देखने को मिल रही है। गेहूं के भाव अब नए शिखर पर जा पहुंचे हैं। ज्यादातर मंडियों में गेहूं का रेट अब MSP से ऊपर चल रहा है। गेहूं के दाम बढ़ने से मंडियों में अब इसकी आवक भी बढ़ गई है। चलिए नीचे खबर में विस्तार से जानत हैं गेहूं का ताजा भाव –
गेहूं के दाम अब सातवें आसमान पर जा पहुंचे हैं। आज यानी 26 अक्टूबर 2025 को भी गेहूं के भाव में तेजी दर्ज की गई है। ज्यादातर मंडियों में गेहूं के भाव में उछाल आया है। अगस्त और सितंबर महीने के बाद अब अक्टूबर में गेहूं के रेट हाई लेवल पर चल रहे हैं।
गेहूं का भाव (wheat rate latest) उछलने से किसानों को ज्यादा फायदा हो रहा है, वहीं आम उपभोक्ताओं के लिए परेशानी खड़ी हो गई है। दरअसल, गेहूं के महंगा होने से आटे की कीमतों पर भी असर दिख रहा है। फिलहाल अलग अलग मंडियों में गेहूं का रेट हाईलेवल पर चल रहा है।
प्रति क्विंटल गेहूं का इतना बढ़ा रेट-
अब गेहूं के भाव (wheat rate hike) में प्रति क्विंटल के हिसाब से तगड़ी तेजी आई है। पहले गेहूं का अधिकतम भाव (wheat maximum price) 3000 रुपये क्विंटल हो गया है। राजस्थान में गेहूं के भाव (gehu ka rate) में सबसे ज्यादा तेजी आई है। इसके बाद मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में गेहूं के दाम बढ़े हैं।
दाहोद मंडी
गेहूं मिल भाव 2650
गेहूं बाजार भाव 2655
दिल्ली मंडी लारेंस रोड
एमपी लाइन गेहूं भाव 2805
यूपी लाइन गेहूं भाव 2805
राजस्थान लाइन गेहूं भाव 2805
अमृतसर मंडी
गेहूं नेट भाव 2650
पुणे मंडी (Pune)
मध्य प्रदेश लोकवान नेट भाव 2815
उत्तर प्रदेश मिल क्वालिटी नेट भाव 2800
राजस्थान मिल क्वालिटी नेट भाव 2800
मुंबई मंडी (Mumbai)
गेहूं राजस्थान नेट भाव 2710
गेहूं मध्य प्रदेश नेट भाव 2710
गेहूं उत्तर प्रदेश नेट भाव 2700
मुजफ्फरपुर मंडी
गेहूं भाव 2700 से 2730
अहमदनगर मंडी
मध्य प्रदेश मिल क्वालिटी नेट भाव 2780
उत्तर प्रदेश मिल क्वालिटी नेट भाव 2780
बेगूसराय मंडी
गेहूं भाव 2700 से 2730
बुलंदशहर मंडी
गेहूं भाव 2550
तिलहर मंडी
गेहूं भाव 2410 से 2420
समस्तीपुर मंडी
गेहूं भाव 2650 से 2720
ग्वालियर मंडी
गेहूं भाव 2525
नजफगढ़ मंडी
गेहूं भाव 2550 से 2600
गोंडा मंडी
गेहूं भाव 2550
बूंदी मंडी (Bundi)
आईटीसी क्वालिटी भाव 2500 से 2530
मिल क्वालिटी भाव 2460 से 2490
नरेला मंडी
गेहूं भाव 2600 से 2650
ललितपुर मंडी
गेहूं भाव 2425 से 2440
गंजबसोदा मंडी
मिल क्वालिटी भाव 2400 से 2450
सरबती भाव 2700 से 3600
इटारसी मंडी (Itarsi)
गेहूं भाव 2450 से 2520
नोट – गेहूं के रेट (wheat price today) रुपये प्रति क्विंटल में हैं।
