हिन्दू धर्म में महाशिवरात्रि का त्यौहार बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है।महाशिवरारी की विशेष धार्मिक मान्यता है।माना जाता है की इसी दिन भगवान शिव और माँ पार्वती विवाह के बंधन में बंधे थे।पंचाग के अनुसार फाल्गुन मास्स में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर महाशिवरात्रि मनाई जाती है।ऐसे में लोग महाशिवरात्रि की तारीख को लेकर कन्फ्यूज है।इस साल महाशिवरात्रि का त्यौहार 8 मार्च या 9 मार्च को ?? तो आइए जानते है महाशिवरात्रि की पूजा का शुभ मुहर्त क्या है ? महाशिवरात्रि को व्रत रखे है और शिव पूजा करते है जिससे शिव की कृपा से मनकामनाएं पूरी हो जाए।
महाशिवरात्रि पर बन रहे है ये शुभ योग
इस साल महाशिवरात्रि पर 5 शुभ सयोग बनेगे।महाशिवरात्रि वाले दिन शुक्र प्रदोष व्रत है,जो सुख,समृद्धि,धन,वैभव आदि की प्रदान करेगा। शिव योग प्रातः काल से लेकर देर रात 12:46 एएम तक है।उसके बाद से सिद्ध योग बनेगा।वही श्रवण नक्षत्र प्रातः काल से लेकर सुबह 10:41 एमएम तक है।उसके बाद से धनिष्ठः नक्षत्र है।महाशिवरात्रि पर स्वार्थ सीधी योग सुबह 6:38 एएम से 10:41 एएम तक है।इसमें आप जो भी कार्य करेंगे वह सफल सिद्ध होगा।
महाशिवरात्रि 2024 8 मार्च या 9 मार्च को ??
ज्योतिष के अनुसार महाशिवरात्रि की पूजा के लिए फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी तिथि में निशिता मुहर्त का विचार किया जाता है।उसके आधार पर ही महाशिवरात्रि की सही तारीख निःक्षित की जाती है।
पंचाग के अनुसार इस साल 8 मार्च शुक्रवार को रात 9 बजकर 57 मिनट पर फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी तिथि का शुभारभ होगा और यह तिथि 9 मार्च शनिवार को शाम 6 बजकर 17 मिनट तक मान्य रहे।महाशिवरात्रि के लिए चतुर्दशी तिथि में निशिता मुहर्त 8 मार्च को प्राप्त हो रहा है क्युकी 9 मार्च को चतुर्दशी तिथि शाम में ही खत्म हो जाएगी।इसी कारण से इस साल महाशिवरात्रि का त्यौहार 8 मार्च को मनाया जाएगा।
महाशिवरात्रि 2024 मुहर्त
8 मार्च को महाशिवरात्रि की निशिता पूजा मुहर्त 12 बजकर 07 एएम से 12 बजकर 56 एएम तक है।इस मुहर्त में शिव मंत्रो की सिद्धि के लिए पूजा पाठ करते है।सामान्य जान महाशिवरात्रि की पूजा सूर्योदय से लेकर रात तक किसी भी समय शिव पूजा कर सकते है।
उस दिन बढ़ा मुहर्त प्रातः 05 बजकर 01 मिंट से प्रातः 05 बजकर 50 मिंट तक है।महाशिवरात्रि के दिन का शुभ मुहर्त यानी अभिजीत मुहर्त दोपहर 12 बजकर 08 मिंट से 12 बजकर 56 मिंट तक है।