षटतिला एकादशी का व्रत माघ महीने के कृष्ण पक्ष की एकादशी को रखा जाता है इस दिन व्रत रखा जाता है और भगवान विष्णु की पूजा की जाती है वही इस व्रत वाले दिन टिल का दान करना काफी शुभ होता है। ऐसे में आज हम आपको बता रहे है की षटतिला एकादशी कब है? षटतिला एकादशी का मुहूर्त क्या है? षटतिला एकादशी व्रत का महत्व क्या है?
षटतिला एकादशी 2024 कब है?
हिंदू कैलेंडर के अनुसार, माघ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि का प्रारंभ 5 फरवरी को शाम 05 बजकर 24 मिनट पर होना है. यह तिथि 6 फरवरी को शाम 04 बजकर 07 मिनट पर खत्म होग। षटतिला एकादशी का व्रत 6 फरवरी दिन मंगलवार को रखा जाएगा।
षटतिला एकादशी का मुहूर्त
आपको बता दे, 6 फरवरी को षटतिला एकादशी के दिन आपके ब्रह्म मुहूर्त से स्नान आदि करके पूजा पाठ प्रारंभ कर सकते है इसके साथ ही वह 05ः30 एएम से प्रातः 06ः21 एएम तक है. उस दिन का अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12ः30 पीएम से दोपहर 01ः15 पीएम तक है. सुबह 10 बजकर 02 मिनट से दोपहर 02 बजकर 18 मिनट तक का समय शुभ है।
षटतिला एकादशी 2024 योग
षटतिला एकादशी वाले दिन व्याघात योग प्रातःकाल से लेकर सुबह 08ः50 बजे तक है, उसके बाद से हर्षण योग है। जो अलगे दिन 7 फरवरी को 06ः09 एएम तक है। उस दिन ज्येष्ठा नक्षत्र प्रातःकाल से सुबह 07ः35 बजे तक है. उसके बाद से मूल नक्षत्र है।