भारत और साऊथ अफ्रीका के बिच केपटाउन टेस्ट मुकाबले खेला गया।इस मुकाबले के पहले ही दिन जबरदस्त टक्कर देखने को मिली।इस मुकाबले में दोनों टीमों के गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की।विराट कोहली मैदान पर अपने हरकतों से काफी चर्चा में रहते है।दूसरे टेस्ट के मुकाबले में विराट कोहली अपनी एक खास रिएक्शन देने के कारण सुर्खियों में रहे।जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।इस वीडियो और फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।
आपको बता दे की जब साऊथ अफ्रीका का छठा विकेट गिरा तो केशव महाराज बल्लेबाजी करने के लिए आए।केशव महाराज जब भी बल्लेबाजी करने आते है तब तब मैदान पर ‘ राम सिया राम ‘ बजने लगता है।दूसरे टेस्ट के दौरान भी कुछ ऐसा ही हुआ।जब यह गाना बजा तब विराट कोहली ने हाथ जोड़े और धनुष और बाण की मुद्रा करते देखा गया।जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे है।
पहली इनिंग में विराट कोहली अर्धशतक से चुके
दूसरे टेस्ट मुकाबले की पहली इनिंग में विराट कोहली अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे।लेकिन वह ज्यादा देर मैदान पर नहीं टिक सके।विराट कोहली रबाडा की गेंद पर एडेन माक्रम को कैच दे बैठे।विराट कोहली 59 गेंदों में 46 रन बनाकर आउट हो गए।ऐसे में वह अपने अर्धशतक से चूक गए।
विराट कोहली के करियर की बात करे तो 13 साल के करियर में विराट कोहली अब तक 190 टेस्ट इनिंग में 55.44 के औसत में 8836 रन बना चुके है।स्ट्राइक रेट की बात करे तो विराट कोहली लगभग 49.38 का रहा है।विराट कोहली ने टेस्ट में आखिरी शतक वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली इनिंग में साल 2023 के जुलाई महीने में लगाया था।