इग्लेंड ने पाचवे और अंतिम टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज करने का फैसला किया।अनुभवी ऑफ स्पिनर आर अशिवन यहाँ अपना 100 वा टेस्ट मैच खेल रहे है और साथ ही इग्लेंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो भी अपना 100 वे टेस्ट मैच खेल रहे है।भारत के कर्नाटक के बल्लेबाज देवदत्त पदिककल को भी डेब्यू का मौका दिया,जिनका घरेलू सत्र 2023-14 शानदार रहा।वह चोटिल रजत पाटीदार की जगह आये है।बीसीसीआई ने जानकारी दी की पाटीदार को बुधवार को यहाँ ट्रेनिंग के दौरान बाए टखने में चोट लग गई।
टेस्ट मैच रोहित ने पाटीदार को लेकर दिया बयां
‘ रोहित शर्मा हमने भी पहले बल्लेबाजी ही करते .हमने इस क्ष्रखला में अब तक वास्तव में अच्छा पर्दशन किया है।इस क्ष्रखला में पहले के खेलो की तुलना में इस पिच पर बेहतर उछाल होना चाहिए।बल्लेबाजी के लिए अच्छी पिच है और मुझे यही लगता की यह इतना खराब होगा.अशिवन भारतीय क्रिकेट के एक सच्चे दिग्गज है.इनके देश और उनके परिवार के लिए यह गर्व का क्षरण है।हम उनका जादू देखने के लिए इंतजार करेंगे। बुमराह वापस आ गए है और आकाश दिप बाहर है .देवदत्त पदिककल ने डेब्यू किया क्युकी कल शाम पाटीदार चोटिल हो गए थे ‘.
बीसीसीआई ने एक बयां में कहाँ ‘ 6 मार्च 2024 को टीम इंडिया के अभ्यास संत्र के दौरान रजत पाटीदार के बाए टखने में चोट लग गई।खेल की सुबह उनके टखने में दर्द हो गया और वह 5 वे टेस्ट के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे .’