आज के समय वाईफाई का इस्तेमाल काफी ज्यादा किया जाता है।जब घर में विफई लगवाते है तो इसका आउटर किसी एक जगह पर ही रखा होता है।ऐसे में अक्सर लोगो को शिकायत होने लगती है की घर के बाकि हिस्सों में विफई नेटवर्क या तो मिल नहीं रहा होता है या सिग्नल विक होता है।ऐसे में कुछ सरल टिप्स है जिनसे वाईफाई नेटवर्क का सिग्नल घर के हर कोने से जबरदस्त स्पीड के साथ मिलने लगेगा। तो चलिए जानते है इन टिप्स के बारे में
सही पोजीशन पर आँखे आउटर
वाईफाई के राउटर आपके घर के सेंट्रल लोकेशन पर रखे।जिससे घर के अधिकतर हिस्से तक मैकिजम्म कवरेज पहुंच सके।ध्यान रखे की राउटर थोड़ी उठी हुई जगह पर रखा हो और ये फ्री रखा हो।
वाईफाई रेंज सिस्टम का करे प्रयोग
अपने पुरे घर में अपने मौजूदा वाईफाई नेटवर्क के कवरेज को और बढ़ाने के लिए वाईफाई रेंज एक्सटेंडर या मेष वाईफाई सिस्टम में पैसे लगाना एक तरीका हो सकता है।
वाईफाई सेटिंग को करे ऑप्टिमाइज
आसपास के नेटवर्क से इंटरफेरेंस को कम करने के लिए अपने सौतेर पर वाईफाई चैनल को एस्जस्ट करे। साथ हो अनुओथोराइज्ड एक्सेस और इंटरफेस को रोकने के लिए वाईफाई सिक्योरिटी फीचर्स को इनेबल करे।
वाईफाई रोपटर का करे प्रयोग
मौजूदा वाईफाई सिग्नल को कैप्चर करने और अपने घर कके बाकि एरिया तक पहुंचने के लिए इसे रीबोडकास्ट करने के लिए स्ट्रेटेजिक तरीके से एक वाईफाई रिपीटर लगाए।
हाई परफोर्मेंस राउटर में करे अपग्रेड
अगर आप पुराण राउटर प्रयोग कर रहे है तो परफॉर्मेंस पर असर हो सकता है।ऐसे में बेहतर रेंज और कैपेबिलिटीज वाले ज्यादा पावरफुल राउटर को खरीदना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।