बीते कुछ ही दिनों के अंदर मौसम ने अपने कई रंग दिखाए है कभी कड़ाके की ठंड से लोग ठिठुरे तो कभी गर्मी के कारण से लोगो को पंखे तक चलने पड़ गए।इतना ही नहीं बीते कुछ दिनों हुई बारिश ने लोगो को और हैरत में डाल दिया।मौसम विभाग की और से एक बार फिर मौसम बदलने को लेकर लोगो के चेताया है।विभाग के मुताबित आने वाले एक दो दिन में राजस्थान के कुछ इलाको में बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार राज्य में लगातार दो पक्षिमी विक्षोभ सक्रिय होने की उम्मीद है।दूसरे पक्षिमी विक्षोम का प्रभाव 13 मार्च व 14 मार्च को देखने को मिलेगा।इस दौरान राजस्थान के कुछ इलाको में हल्की बारिश होने की आशंका है।बीते दिनों तक राज्य सर्दी की गिरफ्त में थे ,लेकिन अब तापमान में बढ़ोतरी से सर्दी कम हो रही थी।लेकिन इसी बिच अगर बारिश हो जाती है तो तापमान में फिर से गिरावट आ सकती है।
हल्की बारिश की उम्मीद
पहला विभोक्ष कमजोर था ,लेकिन इसके कारण जयपुर और आसपास के जिलों में बादल छाए रहे थे।मौसम विभाग के मुताबित दूसरे विक्षोभ का असर 13 से 15 मार्च को पक्षिमी व उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में दिखाई देगा।इस विभोक्ष के कारण जोधपुर,बीकानेर ता कई इलाको में मार्च के महीने में बादल छाए रहने व कुछ जगह पर हल्की बरसात की भी उम्मीद है।
वही देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाको की बात करे तो यहाँ तापमान में इजाफा होगा।जिस वजह से हल्की फुलकी बारिश भी दस्तक दे सकती है।मौसम विभाग के अनुसार राजधानी में बुधवार तक तापमान 3 डिग्री रहने की उम्मीद है।घिरे घिरे गर्मी का प्रभाव तेज होगा।