World Class Railway Station: बापूधाम रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय रूप देने की योजना में अब बड़ा कदम उठाया जा रहा है. करीब सात एकड़ भूमि के अधिग्रहण की प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच चुकी है. एक सप्ताह के भीतर अधिसूचना जारी की जाएगी. जिससे भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को विधिवत रूप से शुरू किया जा सकेगा.
खेसरा पंजी सत्यापन और समिति की जांच पूरी
भूमि अधिग्रहण को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं. अधिग्रहण वाली भूमि का खेसरा पंजी सत्यापन और सिक्स मैन कमेटी की जांच पूरी हो चुकी है. इससे प्रक्रिया को आगे बढ़ाने में अब कोई तकनीकी रुकावट नहीं है.
दो से तीन महीने में मिलेगा मुआवजा
जिला भू-अर्जन पदाधिकारी गणेश कुमार के अनुसार भूमि अधिग्रहण की अधिसूचना जारी होने के बाद दो से तीन महीने के भीतर रैयतों को मुआवजा दिया जाएगा. प्रशासन इस बात का आश्वासन दे रहा है कि भूमि और भवन का मूल्यांकन निष्पक्ष तरीके से किया जाएगा ताकि उचित मुआवजा सुनिश्चित हो सके.
चार मौजों की भूमि पर किया जाएगा अधिग्रहण
बेलबनवा, तड़कुलवा, गोपालपुर और बलुआ—इन चार मौजों में से भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा. इन क्षेत्रों में करीब 200 से अधिक आवासीय घर स्थित हैं, जिसके कारण अधिग्रहण प्रक्रिया में चुनौती आ रही है. हालांकि प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि प्रभावित परिवारों के लिए वैकल्पिक उपायों और उचित मुआवजे की व्यवस्था की जा रही है.
रेलवे की भूमि पर काम जारी
रेलवे ने अपनी मौजूदा भूमि पर आधुनिकीकरण के तहत निर्माण कार्य शुरू कर रखा है. लेकिन अधिग्रहित की जाने वाली भूमि पर काम अटका हुआ है. जैसे ही अधिग्रहण प्रक्रिया पूरी होगी. वहां भी रेलवे द्वारा प्रस्तावित आधुनिक ढांचे का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा.
चांदमारी आरओबी के लिए भी अधिग्रहण जरूरी
चांदमारी रेलवे गुमटी पर बन रहे आरओबी (रेलवे ओवर ब्रिज) के लिए भी भूमि अधिग्रहण किया जाना है. बेलबनवा और बलुआ टाल में कुल 13 एकड़ भूमि अधियाचित की गई थी. जिसमें से 6 एकड़ सरकारी है. शेष 7 एकड़ निजी भूमि के अधिग्रहण की अधिसूचना भी जल्द जारी होगी.
डीएवी आरओबी के लिए 6.28 एकड़ भूमि अधिग्रहण की योजना
डीएवी स्कूल के पास बन रहे एक अन्य आरओबी के लिए भी 6.28 एकड़ भूमि अधिग्रहित की जाएगी. यह अधिग्रहण बापूधाम रेलवे स्टेशन को आधुनिक बनाने की समेकित योजना का हिस्सा है. जिससे आसपास के यातायात और रेलवे सुविधाएं भी बेहतर हो सकें.
