नमस्कार दोस्तों टाटा डब्ल्यू पीएल यानी कि वीमेंस प्रीमियर लीग जिसे कि कई लोग वीमेंस का आईपीएल भी बोलते हैं इसका तीसरा सीजन खेला जाएगा अगले साल यानी कि 2025 में दो सीजन अब तक खेले जा चुके हैं इस लीग की शुरुआत हुई थी 2023 में पहले सीजन की विनर टीम थी मुंबई इंडियंस और दूसरे सीजन की विनर टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को WPL का तीसरा सीजन खेलना है।
क्या चेन्नई सुपर किंग्स डब्ल्यू पीएल में शामिल होगा?
खबर है कि चेन्नई सुपर किंग्स डब्ल्यू पीएल में एक टीम खरीदने में इंटरेस्टेड है। फिलहाल डब्ल्यू पीएल में 5 टीमें हैं: डेल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु, मुंबई इंडियंस, यूपी वारियर्स और गुजरात जायंट्स। हालांकि, अगले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स पार्ट नहीं लेगी क्योंकि उनके ओनर्स अभी ज्यादा इंटरेस्टेड नहीं हैं। लेकिन उनका प्लान है कि भविष्य में डब्ल्यू पीएल में भी उनकी एक टीम हो।
टीमों का पर्स बैलेंस
अब बात करते हैं, टीमों के पर्स बैलेंस की:
- गुजरात जायंट्स के पास 4 करोड़ 40 लाख का पर्स होगा।
- मुंबई इंडियंस के पास 2 करोड़ 65 लाख का पर्स होगा।
- रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के पास 3 करोड़ 25 लाख का पर्स होगा।
- यूपी वारियर्स के पास 3 करोड़ 90 लाख का पर्स होगा।
- दिल्ली कैपिटल्स के पास 2 करोड़ 50 लाख का पर्स होगा।
WPL 2025 मिनी ऑक्शन लाइव कहां और कैसे देखेंगे
अब बात करते हैं कि आप इसे कहां और कैसे देख सकते हैं।
- टीवी पर: WPL 2025 के मिनी ऑक्शन को SS18 चैनल पर लाइव देखा जा सकेगा।
- मोबाइल पर: आप इसे JioCinema एप्लीकेशन पर भी लाइव देख सकते हैं।
स्मृति मंधाना से कप्तानी छीनी जा सकती है?
वहीं डब्ल्यू पीएल को लेकर खबर ये भी निकल के आ रही है कि रॉयल चैलेंजर बैंगलर को अपना पहला खिताब जिताने वाली कप्तान स्मृति मंधाना से कप्तानी छीनी जा सकती है और ऐसा हो सकता है कि ऑस्ट्रेलियन प्लेयर एलिस पेरी को कप्तान बनाया जाए रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु का क्योंकि पिछले साल भी जो परफॉर्मेंस रहा है स्मृति मंधाना का वो एज अ लीडर एज अ बैटर एज अ फील्डर या और जो डिपार्टमेंट है उस हिसाब से परफेक्ट नहीं रहा है उनसे अच्छा परफॉर्मेंस एलस पेरी ने किया था इसी कारण अब ये उम्मीद नजर आ रही है कि इनको कप्तान बनाया जाएगा आरसीबी का।