South Africa Chokers Records in ICC Tournament: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला 11 जून से लंदन के लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। यह महामुकाबला ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका (Australia vs South Africa) के बीच खेला जा रहा है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीता है। लेकिन साउथ अफ्रीका कई बार आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में दबाव में हारी है। जिसके चलते इस टीम पर चोकर्स का टैग लग चुका है। ऐसे में जानते हैं कि साउथ अफ्रीका कितनी बार और कब आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में दबाव में हारी है।
ICC टूर्नामेंट में कितनी बार दबाव में बिखरी है टीम South Africa
टी20 वर्ल्ड कप 2022 – नीदरलैंड से हार ने किया बाहर
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में साउथ अफ्रीका (South Africa) को नीदरलैंड के खिलाफ जीत चाहिए थी ताकि वे सेमीफाइनल में पहुंच सकें। लेकिन इस छोटे मुकाबले में भी साउथ अफ्रीका ने उम्मीदों पर पानी फेर दिया। डच टीम ने 158/4 का स्कोर बनाया और अफ्रीकी बल्लेबाज दबाव में बिखर गए। पूरी टीम 145 रन ही बना सकी और 13 रन से मैच हार गई।
टी20 वर्ल्ड कप 2009 – पाकिस्तान के सामने झुकी दावेदार टीम
साल 2009 में साउथ अफ्रीका टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीमों में गिनी जा रही थी। उन्होंने अपने ग्रुप में सारे मुकाबले जीते, लेकिन सेमीफाइनल में पाकिस्तान से 7 रन से हार गए। बल्लेबाजी में सिर्फ जैक कैलिस और डुमिनी ही टिक पाए, बाकी टीम दबाव नहीं झेल सकी।
वनडे वर्ल्ड कप 2011 – न्यूजीलैंड से क्वार्टरफाइनल में हार
2011 के वनडे वर्ल्ड कप में, साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को सिर्फ 221 रनों पर रोक दिया था। लेकिन जब जवाब में बल्लेबाजी करने की बारी आई, तो वे 108/2 से 172 रनों पर ऑलआउट हो गए। एक और बड़ी उम्मीद टूट गई और टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई।