अगर आप हाई-परफॉर्मेंस और शानदार कैमरे वाली स्मार्ट फ़ोन की तलाश में हैं तो Xiaomi 15T और Xiaomi 15T Pro बाय कर सकते हैं। इन्हे MediaTek Dimensity प्रोफ़ेसर और Leica के साथ डिजाइन किया गया है और ट्रिपल रेयर केंद्र सेटअप दिया हुआ है।
क्या आप नए और अच्छी कीमत का स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहें हैं जिसमें दमदार फीचर्स के साथ परफॉर्मेंस भी काफी हाई हो तो आपके लिए Xiaomi से बढ़िया ऑप्शन कोई नहीं है। हाल ही में Xiaomi ने अपने दो धमाकेदार स्मार्टफोन्स को बाजार में लॉन्च कर दिया है जिनका नाम Xiaomi 15T और Xiaomi 15T Pro है। इन्हे म्यूनिख में 27 सितंबर को ग्लोबल लॉन्च इवेंट में पेश किया गया था। इन दोनों फोन्स में आपको डीएसएलआर कैमरे जैसे शनदार कैमरा मिलेगा इसके साथ इनमे MediaTek Dimensity प्रोफ़ेसर की ताकत दी हुई है। आइए इनके फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Xiaomi 15T Pro के बेहतरीन फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस
Xiaomi 15T Pro को टॉप-नोच फीचर्स और शानदार परफॉर्मेंस के साथ बाजार में उतारा है, आइए इसकी खूबियां जानते हैं।
- डिस्प्ले- इसका डिस्प्ले 1.5k Amoled LIPO काफी मजबूत है जो 6.8 इंच का है। इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट और 3200 nits की पीक ब्राइटनेस है जो इसके शानदार बनाती है। डिस्प्ले सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन दिया गया है।
- प्रोसेसर- फोन का प्रोसेस काफी तगड़ा है इसके लिए इसमें 3nm ऑक्टो-कोर MediaTek Dimensity 9400+ चिपसेट दिया हुआ है। इसके साथ ही इसमें 12GB तक LPDDR5X RAM और 1TB तक UFS 4.1 स्टोरेज शामिल है। यह गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए काफी शानदार है।
- बैटरी- इस फोन में 5500mAh की बैटरी दी हुई है जो 90W फ़ास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। अब आपको बार बार फ़ोन चार्ज लगाने की जरुरत नहीं है और आपको फ़ोन कुछ ही मिनटों में चार्ज हो जाएगा ,
- कैमरा- इस फ़ोन का Leica-ब्रांडेड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया हुआ है जिससे आपकी फोटो काफी शानदार आने वाली है। इसमें OIS के साथ 50MP का Light Fusion 900 सेंसर, 5X ऑप्टिकल जूम वाला 50MP का टेलीफोटो सेंसर और 12MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर दिया हुआ है। इसका फ्रंट केंद्र 32MP का है जिससे सेल्फी बहुत बढ़िया आएगी।
यह भी देखें- Samsung का ये फोन मिल रहा 30 हजार सस्ता! ट्रिपल कैमरा, 50MP OIS और 10MP फ्रंट कैमरा के साथ, जानें नई कीमत
Xiaomi 15T के शानदार फीचर्स
Xiaomi 15T में दमदार फीचर्स शामिल किए गए हैं जो यूजर्स के लिए काफी बढ़िया होने वाला है।
- डिस्प्ले- Xiaomi 15T का 120Hz रिफ्रेश रेट है और AMOLED LIPO का शानदार स्क्रीन है।
- प्रोसेसर- Xiaomi 15T में MediaTek Dimensity 8400 Ultra प्रोफेसर दिया हुआ है जिससे यह चलता है। फ़ोन में आपको 12GB की रैम मिल जाएगी साथ ही 512GB का स्टोरेज भी मिलेगा।
- बैटरी- इस फोन में 5,500mAh की बैटरी दी हुई है जो 67W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, यानी की आपका फ़ोन जल्दी चार्ज हो जाएगा।
- कैमरा- इस फ़ोन का Leica-इंजीनियर्ड ट्रिपल रियर कैमरे दिए हैं। जो इसका मेन कैमरा है वह 50MP का है और इसमें अल्ट्रा-वाइड तथा टेलीफोटो लेंस दिया हुआ है। फ़ोन में Xiaomi का AISP 2.0 सिस्टम शामिल है जिससे फोटो काफी बेहतरीन आती है। इसका फ्रंट कैमरा 32MP का है।
क्या है इनका प्राइस?
Xiaomi 15T Pro आपको Black, Grey और Mocha Gold कलर में मिल जाएंगे, इस स्मार्टफोन की शुरवाती कीमत करीबन 77,000 रूपए है। जबकि Xiaomi 15T की शुरुआती कीमत 65000 रूपए है और यह आपको Black, Grey और Rose Gold कलर में मिल जाएगा। इस फ़ोन में बिना नेटवर्क के वॉइस कॉल करने के लिए Xiaomi एस्ट्रल कम्युनिकेशन फीचर एड किया गया है जो काफी बढ़िया है।