Yashasvi Jaiswal : भारतीय टीम (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के बीच 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) खेली जा रही है, इस टेस्ट सीरीज के पहले 2 मैच पर्थ और एडिलेड में खेले गये हैं, जहां पर्थ में भारतीय टीम ने 295 रनों से जीत हासिल की थी, तो वहीं दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पलटवार किया और भारतीय टीम को 10 विकेट के बड़े अंतर से शिकस्त देकर सीरीज को 1-1 से बराबर कर दी है.
भारतीय टीम के सभी बल्लेबाज दूसरे टेस्ट मैच में बुरी तरह से फ्लॉप रहे, इसी दौरान तीसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के खेमे से खबर आ रही है कि यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) से कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और टीम मैनेजमेंट बेहद खफा है और उनकी अनुशासनहीनता की वजह से उन्हें होटल में ही छोड़कर निकल गई.
Yashasvi Jaiswal को छोड़ एयरपोर्ट पहुंची टीम इंडिया
14 दिसंबर से ब्रिसबेन में शुरू होने वाले टेस्ट मैच से पहले एक बुरी खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को छोड़कर टीम इंडिया एयरपोर्ट के लिए निकल गई. खबरों की मानें तो इसकी वजह यशस्वी जायसवाल की अनुशासनहीनता है.
यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को सुबह 8:30 बजे तक टीम बस के पास पहुंचने को कहा गया था, लेकिन वो लेट हो गये, जिसके बाद उन्हें छोड़कर टीम इंडिया एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गई, जब यशस्वी वहां पहुंचे तो बस नही थी, जिसके बाद उन्होंने टैक्सी ली और एयरपोर्ट पहुंचे. वहां से टीम इंडिया का ये बाएं हाथ का ओपनर बल्लेबाज टीम इंडिया के साथ एडिलेड से ब्रिसबेन के लिए उड़ान भरा.
रोहित शर्मा हैं यशस्वी जायसवाल से नाराज!
रिपोर्ट्स की मानें तो यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को छोड़ने का फैसला टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का था. भारतीय टीम की ब्रिसबेन के लिए फ्लाइट सुबह 10 बजकर 5 मिनट पर थी, जिसके बाद सुबह 8 बजकर 20 मिनट से खिलाड़ी बस में बैठना शुरू कर दिए, लेकिन यशस्वी जायसवाल वहां 8 बजकर 30 मिनट तक नही पहुंचे, फिर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा बस से उतरे और उन्होंने टीम मैनेजर लाइज़न ऑफिसर से बात की और बस वहां से तुरंत एयरपोर्ट के लिए निकल गई.
इसके बाद खबर आ रही है कि यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को छोड़ने का फैसला रोहित शर्मा का था, हालांकि इस बात की कोई अधिकारिक पुष्टि नही है कि रोहित शर्मा और टीम मैनेजर के बीच क्या बातचीत हुई, लेकिन दोनों के बातचीत के बाद ही बस एयरपोर्ट के लिए रवाना हुई.
इसके बाद यशस्वी जायसवाल सिक्योरिटी मैनेजर के साथ एक कार में एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से ब्रिसबेन के लिए उड़ान भरे, लेकिन एयरपोर्ट पहुंचकर उन्होंने रोहित शर्मा और बाकी टीम के खिलाड़ियों से माफी मांगी या नहीं इसकी कोई खबर सामने नही आई है.