दिल्ली एनसीआर और उसके नजदीक शहरों में रहने वाले लोग इन दिनों डम घुटने वाली हवा ले रहे है।ऐसे में अगर आप कुछ दिन खुलकर साँस लेना चाहते है तो ऐसे शहर घूम सकते है जहा की हवा हर एक मौसम में एकदम साफ रहती है।ऐसे में इस बार छूटियो के लिए यह शहर बेस्ट हो सकते है। तो चलिए जानते है इनके बारे में
गंगटोक
सिक्किम भारत की एक बेहद जबरदस्त जगह है ,तो अगर आप कुछ दिन खुलकर हवा में साँस लेना चाहते है तो यहाँ के गंगटोक शहर का प्लान करे। यहाँ पर आपको हवा में एक अलग ही तरह की ताजगी महसूस होगी।भारत के सबसे कम प्रदूषित शहरों में शामिल गंगटोक में घूमने फिरने वाली जगहों की भी कोई कमी नहीं है।

कॉलम
केरल का कॉलम शहर भी अपनी खूबसूरती और साफ हवा के लिए जानते है।केरल घूमने का मजा अलग होता है।यहाँ आपको भीड़ देखने को मिल सकती है,लेकिन इस शहर में पॉल्यूशन नहीं मिलेगा यह तो तय है।ऐसे में इस बार कॉलम घूमने का प्लान बना सकते है।
किन्नौर
हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर शहर खूबसूरत है।यहाँ किसी भी शहर आने प्लान कर सकते है,लेकिन यहाँ का किन्नौर शहर सबसे महफूज जगह है।जहा आप कुछ दिन अच्छी हवा में साँस ले सकते है साथ ही घूमने का आनद भी।प्रकृति को करीब से निहारने के लिए एजघ बेस्ट है।