अगर आप किसी स्कीम में पैसा लगाते हैं तो कितने रिटर्न की उम्मीद कर सकते हैं ! 10 गुना, 20 गुना या 50 गुना? लेकिन सोचिए कि अगर कोई स्कीम आपको 400 गुना से भी ज्यादा रिटर्न दे तो यह कितनी बड़ी डील होगी ! आप सोच रहे होंगे कि इतना रिटर्न आखिर कहां मिल सकता है ! यह संभव हुआ है और ऐसा कर दिखाया है !
निप्पॉन इंडिया एएमसी की स्कीम निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड ने ! निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड का लॉन्च के बाद से एसआईपी रिटर्न 23.44 फीसदी सालाना है ! वहीं वन टाइम इन्वेस्ट करने वालों को इस स्कीम ने लॉन्च के बाद से 23.21 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न दिया है !
Systematic Investment Plan – 4 स्टार रेटिंग वाली स्कीम
वैल्यू रिसर्च ने इस फंड को 4 स्टार रेटिंग दी है ! जबकि क्रिसिल ने 3 स्टार रेटिंग दी है ! यह फंड 8 अक्टूबर 1995 को लॉन्च हुआ था ! तबसे अब तक इसने 10 हजार रुपये के निवेश को 42 लाख रुपये से ज्यादा बना दिया हैं ! वहीं मंथली सिर्फ 1500 रुपये SIP के जरिए जमा करने वालों के पास अब करीब 4 करोड़ रुपये का फंड होगा !
निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड के लिए सबसे अच्छा साल 23 मार्च 2020 से 23 मार्च 2021 के बीच रहा ! इस दौरान फंड ने 95 फीसदी रिटर्न दिया है ! वहीं सबसे बुरा साल 4 अप्रैल 2019 से 3 अप्रैल 2020 के बीच रहा और इस दौरान फंड का रिटर्न माइनस 28 फीसदी रहा हैं !
Mutual Fund SIP रिटर्न कैलकुलेट
निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड को इसी महीने 29 साल पूरे हो गए हैं ! इसमें SIP रिटर्न के आंकड़े भी 29 साल के मौजूद हैं ! 29 साल में इस फंड ने SIP करने वालों को 23.44 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है ! स्कीम शुरू होने पर सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के जरिए इसमें हर महीने 1500 रुपये निवेश करने वाले अब 3.86 करोड़ रुपये के मालिक बन चुके हैं !
- 29 साल में SIP का एनुअलाइज्ड रिटर्न – 23.44%
- मंथली SIP इन्वेस्टमेंट – 1500 रुपये
- 29 साल में कुल निवेश – 5,22,000 रुपये
- 29 साल बाद SIP की कुल वैल्यू – 3,86,46,246 रुपये
Systematic Investment Plan – लम्प सम निवेश पर रिटर्न
निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड 8 अक्टूबर 1995 को लॉन्च किया गया था ! फंड के फैक्ट शाीट के अनुसार लॉन्च के बाद से इसका रिटर्न 23.21 फीसदी सालाना रहा है ! इस फंड के लॉन्च होने पर अगर किसी ने इसमें सिर्फ 10,000 रुपये जमा किए ! तो उसके निवेश की वैल्यू अब बढ़कर 42,48,363 रुपये हो गई ! इस फंड ने साल दर साल लगातार बेहतर प्रदर्शन किया है ! यह हर फेज में निवेशकों को हाई रिटर्न देने वाली स्कीम है !
- 1 साल का रिटर्न – 53.13%
- 3 साल का रिटर्न – 27.52% सालाना
- 5 साल का रिटर्न – 31.37% सालाना
- 7 साल का रिटर्न – 19.98% सालाना
- 10 साल का रिटर्न – 18.79% सालाना
- 15 साल का रिटर्न – 17.09% सालाना
- 20 साल का रिटर्न – 20.92% सालाना
- लॉन्च के बाद से रिटर्न – 23.21% सालाना
Mutual Fund – टॉप होल्डिंग्स
निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड प्रमुख प से फाइनेंशियल, इंडस्ट्रियल, टेक्नोलॉफजी, हेल्थकेयर, एनर्जी एंड यूटिलिटीज, रियल एस्टेट औरमटेरियल्स सेक्टर में निवेश करता है ! इसकी टॉप होल्डिंग्स कुछ इस तरह से है !
Systematic Investment Plan – क्या होता है ग्रोथ फंड?
ग्रोथ फंड उन कंपनियों के स्टॉक्स पर फोकस करता है ! जिनमें औसत से अधिक ग्रोथ होती है ! जो कंपनियां अपनी इनकम को बढ़ाने, एक्विजीशन और रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर फोकस करती हैं ! ज्यादातर ग्रोथ फंड अधिक क्षमता वाली कैपिटल एप्रिसिएशन ऑफर करते हैं !
हालांकि इनमें रिस्क एवरेज से कुछ अधिक होता है ! ग्रोथ फंड लंबी अवधि के निवेशकों के लिए परफेक्ट विकल्प हो सकते हैं ! इनमें उन निवेशकों को पैसा लगाना चाहिए जो बाजार का जोखिम लेने का तैयार हों ! और निवेश का लक्ष्य कम से कम 7 से 10 साल का हो !