यु तो आईपीएल में बहुत सारे नियम फॉलो किये जाते है लेकिन ये नियम पिछले साल से आया है तो चलिए जानते है आखिर वो नियम क्या है और क्यों खत्म करने की बात की जा रही है
क्या IPL 2025 से खत्म हो जाएंगे ये सबसे रोमांचक नियम
क्या अगले आईपीएल से इम्पैक्ट प्लेयर रुल खत्म हो जायेगा क्या इस रुल को हमेशा हमेशा के लिए बंद कर दिया जायेगा ,ये सवाल इसलिए भी है क्योकि हमने देखा है की बहुत सारे आल राउंडर खिलाड़ी है जो अपने आल राउंडर प्रतिभा का प्रदर्शन नही कर पा रहे है आईपीएल फ्रेंचाइजी की भी यही कोशिश थी की आईपीएल में ऐसे आल राउंडर को बनाया जाये और इसी को लेकर यही कोशिश थी लेकिन अब धीरे धीरे बिजनेश को देखते हुए
अब आईपीएल में इंटरेस्ट जगाने के लिए इस इम्पैक्ट प्लेयर्स का रुल लागू किया गया था क्योकि ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी भी खेल सके एक दो और खिलाड़ी भी टीम में खेल सके लेकिन हुआ क्या कुछ खिलाड़ी की प्रतिभा का फायदा हम उठा नही पाए क्योकि जो बैटिंग बोलिंग दोनों ही कर लेता था तो उससे सिर्फ बालिंग करे या तो बैटिंग ही कराई थी
ऐसे में जय शाह से सवाल पूछा गया की आप इम्पैक्ट प्लेयर रुल पर क्या करने वाले है मीटिंग में आईपीएल की फ्रेंचाइजी ने बात की है तो उसमे क्या बात हुई है जय शाह ने क्या कहा है मै आपको चलिए इसके बारे में बताता हू
BCCI सचिव जय शाह ने कहा :
जय शाह ने कहा था की इम्पैक्ट प्लेयर नियम को लेकर हाल ही में सभी आईपीएल की फ्रेंचाइजी के साथ बैठक हुई जिसमे इस नियम पर लम्बी चर्चा भी हुई है और इस नियम के दो पहलू है एक सकारात्मक और दूसरा नकारात्मक और इसका नकारात्मक प्रभाव ये है की इस नियम से आल राउंडर पर प्रभाव पड़ता है जबकि सकारात्मक पहलू ये है की इससे ज्यादा से ज्यादा खिलाडियों को खेलने का मौका मिलता है ,लेकिन हमे ब्राडकास्टर के बारे में भी सोचना चाहिए अब देखते है इस पर हमे क्या फीडबैक मिलता है
इसमें अब आखरी लाईन अब आप भी देखिये की ब्राडकास्टर के बारे में सोचा जा रहा है क्योकि इससे इंटरेस्ट जगता है तो पैसा भी आना चाहिए बात पूरी तरह से यही पर साफ हो चुकी है की पैसे के लिए सब कुछ हो सकता है ,तो अब ऐसे में देखना ये भी बहुत दिलचस्प होने वाला है क्योकि फ्रेंचाइजी ने जो बात की है BCCI से अब उसको लेकर क्या बात सामने आती है |