भारतीय कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा(Rohit Sharma) आयरलैंड के खिलाफ न्यूयॉर्क के नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की अजीबोगरीब उछाल वाली जानलेवा ड्रॉप इन पिच से काफी भड़के हुए हैं. आयरलैंड के बाद भारत को 9 जून को अपने चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ अहम मुकाबला खेलना हैं हालाँकि इस मैच से पहले हिटमैन रोहित की बाजू में चोट लग गयी हैं.
Rohit Sharma हुए चोटिल
मैच में सलामी बल्लेबाज रोहित आयरलैंड तेज गेंदबाज जोश लिटिल की एक तेज शॉर्ट पिच गेंद पर पुल शॉट खेलने की कोशिश कर रहे थे हालाँकि असमान उछाल के कारण वह शॉट खेलने से चूक गए और गेंद सीधे उनकी दाहिनी बाजू के ऊपरी हिस्से आ लगी. जिसके बाद उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर जाना पड़ा था. मैच के बाक कप्तान रोहित ने अपनी चोट पर अपडेट दिया हैं और अच्छी बात ये हैं कि उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं हैं.
Rohit Sharma ने चोट पर दिया अपडेट
आयरलैंड के खिलाफ 8 विकेट की जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूयॉर्क की पिच को लेकर बेहद ही नाराजगी व्यक्त की हैं रोहित ने कहा, पिच अभी अच्छे से सैटल नहीं हुई है. ये एक नया-नया मैदान है और नई जगह है. वह देखना चाहते थे कि यहां कैसा खेल होगा, लेकिन पिच अभी तक भी सैटल नहीं हुई है.
रोहित ने आगे कहा कि इस तरह की विकेट पर गेंदबाजों के लिए करने को काफी कुछ मौजूद है. एक दिक्कत ये भी हैं कि हम यहां 4 स्पिनर खिलाने के बारे में सोच भी नहीं सकते. जब परिस्थिति तेज गेंदबाजों के पक्ष में हैं तो हम उन्हें खिलाएंगे.
रोहित ने आगे अपनी चोट पर बात करते हुए कहा कि उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं हैं और दरअसल उनकी बाजू पर सिर्फ छोटा सा घाव हैं.