केंद्र सरकार ने पेंशनभोगियों को अतिरिक्त पेंशन देने का फैसला किया है ! महंगाई भत्ते में 3% बढ़ोतरी के बाद यह पेंशनभोगियों के लिए एक और महत्वपूर्ण लाभ है ! कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय ( DOPPW ) द्वारा जारी सर्कुलर के अनुसार, इस अतिरिक्त पेंशन का लाभ पेंशनभोगी की बेसिक पेंशन में 20% से लेकर 100% तक दिया जाएगा !
पेंशनभोगियों को मिली बड़ी सौगात, मिलेगा 10% अतिरिक्त पेंशन का लाभ, देखें अपडेट
जिससे पेंशनभोगियों को आर्थिक मदद मिलेगी ! तो चलिए जानते हैं इस अतिरिक्त पेंशन के लाभ के बारे में और अधिक जानकारी विस्तार से….
Pension Fund – नए दिशा-निर्देश
CCS पेंशन नियम 2021 के नियम 44 के उप-नियम 6 के तहत, जो पेंशनभोगी 80 वर्ष या उससे अधिक की आयु प्राप्त कर चुके हैं ! उन्हें मौजूदा पेंशन के अतिरिक्त इसका फायदा मिलेगा ! हालांकि यह नियम पहले से ही है !
लेकिन पेंशनभोगियों में इसको लेकर असमंजस रहता है ! कि 80 साल पूरा होने पर 20% पेंशन बढ़ेगी या 79 वर्ष उम्र पूरी करने के बाद 80 साल में प्रवेश करने के बाद ! इस असमंजस को सरकार ने दूर किया है !
Pensioners – पेंशन बढ़ोतरी पर DOPPW ने दिया तर्क
DOPPW द्वारा जारी इस आदेश में कहा गया है ! कि पेंशनभोगी जैसे ही 80 साल उम्र पूरी करते है ! वैसे ही पेंशन बढोतरी का फायदा मिलेगा ! यहाँ पे तर्क दिया गया है कि कर्मचारी 60 साल पूरा करने पे रिटायर होते है ! तो पेंशन बढोतरी का लाभ 79 वर्ष पे कैसे दिया जाएगा !
Dearness Allowance – इस प्रकार से मिलेगा बढ़ी पेंशन लाभ का फायदा
- 80-85 वर्ष – मूल पेंशन का 20% अतिरिक्त
- 85-90 वर्ष – मूल पेंशन का 30% अतिरिक्त
- 90-95 वर्ष – मूल पेंशन का 40% अतिरिक्त
- 95-100 वर्ष – मूल पेंशन का 50% अतिरिक्त
- 100 वर्ष या उससे अधिक – मूल पेंशन का 100% अतिरिक्त
उदाहरण के लिए, 20 अगस्त 1944 को जन्मे पेंशनभोगी 1 अगस्त 2024 से अपनी पेंशन के बीस प्रतिशत की दर से अतिरिक्त पेंशन के पात्र होंगे !
Pensioners – लाभ प्रभावी होने की तिथि
अतिरिक्त पेंशन उस महीने के पहली तारीख से लागू होगी ! जिस महीने पेंशनभोगी इस आयु तक पहुँचता है ! हालांकि यह नियम पहले से ही है ! पर सरकार ने इस सर्कुलर के माध्यम से पेंशनभोगियों के बड़े डाउट को दूर किया है !
Pension Fund – 65 साल से 5% पेंशन वृद्धि
पेंशनभोगी संघटनो द्वारा मांग की जा रही है ! कि बढ़ी पेंशन का फायदा 65 साल से ही दिया जाय ! 80 बरस बहुत ही कम पेंशनभोगी जीवित रह पाते है ! इसलिए 65 साल से ही पेंशन में 5%, 70 साल से 10% पेंशन वृद्धि किया जाय ! ताकि इसका असली फायदा पेंशनभोगियों को मिल सके !
Dearness Allowance – बैंकों को दिए निर्देश
सभी संबंधित विभागों और बैंकों को यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए गए हैं ! कि पात्र पेंशनभोगियों को बिना किसी देरी के अतिरिक्त पेंशन का लाभ समय पर मिले ! यह निर्णय वरिष्ठ पेंशनभोगियों के लिए राहत का काम करेगा ! और उनके जीवन स्तर में सुधार लाने में सहायक होगा !