Electricity Bill Download बिजली बिल का इंतजार खत्म… अब रीडिंग लेने के तुरंत बाद हाथों-हाथ मिलेगा बिजली बिल, मोबाइल पर भी मिलेगी जानकारी
अजमेर डिस्कॉम की ओर से शनिवार से ऑन स्पॉट बिलिंग सेवा शुरू की जा रही है। इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। उपभोक्ताओं की बिल समय पर नहीं मिलने की शिकायतों के समाधान के लिए डिस्कॉम यह सुविधा शुरू कर रहा है।
बिजली निगम के एसई महेश टिबड़ा ने बताया कि उपभोक्ता को समय पर बिल मिले और बिलों में गलतियां रोकने के मकसद से अजमेर, जोधपुर व जयपुर डिस्कॉम की ओर से ऑन स्पॉट बिलिंग सिस्टम लागू किया जा रहा है।
क्या है स्पॉट बिलिंग?
स्पॉट बिलिंग एक ऐसी आधुनिक प्रक्रिया है, जिसमें बिजली मीटर की रीडिंग लेने के तुरंत बाद बिल मौके पर ही उपभोक्ता को सौंप दिया जाएगा। उपभोक्ताओं को अब गलत रीडिंग, औसत बिलिंग और देरी जैसी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा।
फीडर इंचार्ज व मीटर रीडर उपभोक्ता के घर पहुंचकर रीडिंग लेंगे। उसी दौरान बिजली मित्र एप से संबंधित उपभोक्ता का बिल भी जनरेट कर सकेंगे।
बिजली बिल का भुगतान कैसे करें
इस बिल का भुगतान भी उपभोक्ता तत्काल ऑनलाइन या ई-मित्र के मार्फत कर सकेगा। खास बात यह कि उपभोक्ताओं को गत और वर्तमान पठन की डिटेल यूनिट सहित सारी जानकारी मिल सकेगी। उपभोक्ता को बिजली एप से बिल के के नंबर या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से जोड़ा जा रहा है। उपभोक्ता चाहेगा तो उसे तत्काल बिल की हार्ड कॉपी भी उपलब्ध कराई जा सकेगी। इसमें उपभोक्ता को अपने बिल की हिस्ट्री व पेमेंट हिस्ट्री भी मिलेगी