सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल EXPO 2024 में GSX -8R मोटरसाइकिल की झलक पेश की है।जिससे लोगो के बीच इसके लॉन्च को लेकर उत्साह बढ़ गया है।सुजुकी जैसेक्स 8 आर को सुजुकी वी स्ट्रोम 800 डीए के साथ देखा गया है।तो चलिए जानते है इसके बारे में।
इंजन और ट्रांशमिशन
सुजुकी गज़क 8R ने ELCMA 2023 में अपनी विक्षिक स्तर पर शुरुआत की थी,यह मेकेनिकल तोर पर GSK 8S के सामान है। इसमें 766cc का लिक्विड कूल्ड DOHC ट्विन सिलेंडर इंजन दिया जाता है। यह 8,500 आरपीएस पर 82 बीएचपी और 6,800 आरपीएस पर 78 एनएम का पिक टॉर्क पैदा करता है।इस इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है और इसमें बाई डायरेक्शन किवकशिफ्टर मिलता है।
डिजाइन
GSK8R frt काउल को अलग करने वाले वर्टिकली स्टेक्स हेडलेम्स के साथ शॉप दीखता है जो बड़े फेयरिंग का एक हिस्सा है।रियरव्यू मिरर को फेयरिंग में इंट्रीग्रेट किया गया है जबकि जैसेक्स 8 आर में विशिष्ठ ट्विन एलईडी डीआरएल मिलते है।जबकि पीछे की तरह जैसेक्स 8 इस की एकल इकाई की तुलना में एक नया टू पीस टेललाइट मिलता है।
फीचर्स
सुजुकी GSK 8R मकई नए फीचर्स कंपनी ने ऑफर किए है।इसमें ड्यूल चैनल एबीएस,ट्रेक्शन कंट्रोल,मल्टीपल राइडिंग मोड़,एक आसान स्टार्ट सिस्टम और कम आरपीएम असिस्ट की सुविधा मिलती है।सस्पेंशन सेटअप को पूरा करने के लिए बाइक में आगे यूएसडी फॉक्र्स और पीछे एक मोनोशॉक दिया गया है।
कब होगी लॉन्च
इसके लॉन्च को लेकर कंपनी ने आधिकारिक तोर पर जानकारी नहीं दी है।लेकिन उम्मीद है की जैसेक्स 8 आर को जल्द ही भारत में पेश किया जा सकता है।आगामी मोटरसाइकिल को यामाहा R7 से कड़ी टक्कर मिलेगी।