महिलाओं को सशक्त बनाकर ही बेहतर समाज का निर्माण किया जा सकता है। महिला हो या पुरुष किसी भी व्यक्ति के लिए आर्थिक रूप से मजबूत और सक्षम होना जरूरी है ताकि वह खुले विचार से सोच सके। इस तरह के मामलों में महिलाओं को निर्भर बनाने के लिए केंद्र सरकार सहित राज्य सरकार के द्वारा योजनाएं चलाई जाती है। झारखंड राज्य सरकार के द्वारा इसी तरह की योजना की घोषणा की गई थी जिसकी शुरुआत अब जल्द ही होने वाली है।
मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना के तहत दी जाने वाली है राशि
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना के तहत महिलाओं को ₹2500 की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इस बात की जानकारी दी गई है कि नवंबर तक पंजीकरण करने वाली महिलाओं को इसका लाभ दिया जा चुका है और बाकियों को दिसंबर से इसका लाभ मिलने लगेगा।
कहा गया है की अब वीडियो और सीओ के स्तर पर भी आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। बता दें कि हेमंत सोरेन सरकार ने विधायक चुनाव के पहले ही कैबिनेट की बैठक में यह सहायता राशि देने का निर्णय लिया था।