मां वैष्णो देवी न्यूज़: जम्मू के कटरा में स्थित त्रिकुटा पहाड़ियों पर मां वैष्णो देवी का मंदिर हमेशा से ही श्रद्धालुओं के लिए मुख्य केंद्र रहा है। गर्मी हो चाहे सर्दी हो या बरसात मां वैष्णो देवी के इस मंदिर में हमेशा ही एक भीड़ देखने को मिल जाती है लेकिन यह मंदिर त्रिकूट पर्वत पर स्थित है जो की बहुत ही ऊंचा है इसलिए यहां पर हर चीज का दाम ज्यादा है ऐसे में भोजन भी महंगा मिलता है।
इसी बीच हिमाचल प्रदेश के एक प्रसिद्ध उद्योगपति और समाज सेवी डॉ. महिन्द्र शर्मा ने श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड कटरा को एक करोड़ एक लाख रूपये का दान दिया है। आपको बता दें कि श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अंशुल गर्ग को डॉ महिंद्र शर्मा द्वारा यह भेंट एक करोड़ एक लाख रूपये का पंजाब नेशनल बैंक ड्राफ्ट के रूप में प्राप्त हुई।
उन्होंने श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड को 18 जुलाई 2024 से शुरू होने बाले वीरवार से लेकर 3 अक्तूबर 2030 तक आने बाले सभी वीरवार को श्रद्धालओं को लंगर प्रदान करने के लिए 31000 रुपए प्रति लंगर की धनराशि दान की है। इस धनराशि से श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड को 325 लंगर आयोजित करने की धनराशि मिली है।
कौन हैं महिंद्र शर्मा
आपको बताइए कि डॉक्टर महेंद्र शर्मा 61 वर्ष के हैं। वे हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला से है और राजपूत जाति से संबंध रखते हैं। हम कह सकते हैं कि डॉक्टर महेंद्र शर्मा को यह दान पुण्य करने की क्षमता विरासत में मिली है क्योंकि उनके स्वर्गीय पिताजी पण्डित अमर नाथ शर्मा गरीब कन्यायों की शादी , मन्दिर ,विद्यालयों , पियाऊ और भण्डारे का आयोजन करते रहे हैं।
इसी के साथ ही महिंद्र की नई दिल्ली के इस्कॉन मन्दिर की नवीकरण समिति के वाइस चेयरमैन हैं और यमुना नदी के पुनरोद्धान के लिए बनाई गई हरी यमुना समिति के उपाध्यक्ष भी हैं।