नई दिल्ली। हमारे देश की केंद्र सरकार से लेकर कई राज्य सरकारें महिलाओं की उन्नति के लिए अथक प्रयास कर रही है। जिसको लेकर नई नई योजनाएं निकालकर उनके खाते में राशि भेजकर उनका काफी बड़ा लाभ पहुंतचाने का काम कर रही है। अभी मध्यप्रदेश सरकार की लाड़ली बहन योजना शुरूआत हुई है जिसमें प्रदेश की महिलाओं के खाते में सरकार 1200 रूपए भेजने का काम कर रही है। अब ऐसी ही एक पहल हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की जा रही है जिसे लाडो लक्ष्मी योजना के नाम से जाना जाता है। इस योजना के तहत सरकार महिलाओं के खाते में सीधे 2100 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करने का काम कर रही है इस योजना का लाभ पाने के लिए पात्रता के मानदंडों पर ध्यान देना जरूरी है।
सरकार महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने और समाज में उनकी भागीदारी को बढ़ाने के लिए अथक रूप से प्रयासरत है। जिसमें लाडो लक्ष्मी योजना के तहत, पात्र महिलाओं को 2100 रुपये की मासिक वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है।
पात्रता मापदंड
हरियाणा सरकार की ओर से लागू की गई लाडो लक्ष्मी योजना का फायदा वे ही महिला उठा सकेगी जिनकी विशिष्ट पात्रता मागें गए मानदंडों को पूरा करती है। जिसके तहत वे ही महिलाएं लाभ के लिए पात्र होंगी, जो गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) कार्ड रखने वाली होगीं। बिना बीपीएल कार्ड वाली महिलाएं इस कार्यक्रम के लिए पात्र नहीं होंगी।
इसके अतिरिक्त, लाभार्थियों के लिए आयु सीमा 18 से 60 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है, इस आयु सीमा से बाहर की महिलाएं इस योजाना का लाभ नही पा सकेगीं।