सबसे सस्ता 3kW सोलर पैनल सिस्टम
बड़े घरों में बिजली की ज्यादा जरूरत पड़ती है ऐसे में बड़े सोलर सिस्टम को लगाना होता है। कम पैसे होने से काफी परिवार बड़े सोलर सिस्टम को खरीदने की क्षमता नहीं रखते हैं। ऐसे में 3 किलोवाट सोलर सिस्टम को लगाया जा सकता है, इस सिस्टम से हर दिन 15 यूनिट पावर जनरेट होती है। 3kW के लोड के मामले में कुछ बड़े इन्वर्टर की जरूरत होती है। यहां 4 बैटरी को जोड़ सकते हैं, ऐसे में कुल खर्चा बढ़ जाता है।
सबसे सस्ता 3kW सोलर इन्वर्टर
इंवर्टर से DC को AC में बदला जाता है, इंवर्टर पर 3kW लोड या 3kW सोलर पैनलों को कनेक्ट किया जाता है। यदि सिर्फ 3kW के सोलर पैनल को लगाना हो, तो 2 बैटरी वाले इन्वर्टर को खरीद सकते हैं। इस इन्वर्टर में 3kW तक के सोलर पैनल को जोड़कर अपने अपलाइंस को आसानी से चला सकते हैं।
EAPRO 3000VA 24V 100A MPPT सोलर PCU
इस इंवर्टर से 3kW के लोड को आसानी से चला सकते हैं, Eapro के इस इंवर्टर पर 3 किलोवाट के सोलर पैनल कनेक्ट किए जाते हैं। साथ ही 2 बैटरी को इस से जोड़ा जाता है। बैटरी का चयन आप अपनी बिजली की जरूरतों के अनुसार कर सकते हैं। इस इंवर्टर पर कंपनी द्वारा 2 साल की वारंटी दी जाती है। टोटल सिस्टम में एक आउटपुट इन्वर्टर रहेगा। इस पर MPPT सोलर चार्ज कंट्रोलर लगा रहता है। इस इन्वर्टर की कीमत लगभग 25 हजार रुपए तक रहती है।
फीचर्स
- ये इनबिल्ड 100A MPPT सोलर कंट्रोलर सहित आएगा, जोकि 3 हजार वॉट तक के सोलर पैनलों को सपोर्ट करता है।
- ऑपरेशन के लिए मल्टीकलर LED स्क्रीन रहती है।
- ग्रिड चार्जिंग को ऑन और ऑफ करने का ऑप्शन रहता है।
- इन्वर्टर 2400W तक के AC लोड को सपोर्ट करता है, जिससे 1HP के सबमार्सिबल पंप को चला सकते हैं।
- 4 पावर सेविंग मोड़।
- 1 रियल टाइम क्लॉक फंक्शन।
सबसे सस्ता सोलर पैनल
पॉलीक्रिस्टलाइन प्रकार के सोलर पैनल को आप अपने सोलर सिस्टम में जोड़ सकते हैं, इनकी कीमत अन्य सोलर पैनल की तुलना में कम रहती है। ज्यादातर कंपनियों के पॉलीक्रिस्टलाइन पैनल की कीमत लगभग 25 रुपये से 30 रुपये प्रति वाट रहती है। 3 किलोवाट पॉली सोलर पैनल की कीमत लगभग 85 हजार रुपये है।
सबसे सस्ती 3kW बैटरी
लेड एसिड बैटरी सबसे सस्ती रहती है, और बैटरी को अपने बजट के हिसाब से चुन सकते हैं। 100Ah बैटरी का खर्च 9 से 10 हजार रुपए तक रहता है। करीब 200 इंच की 150Ah बैटरी 12 हजार से 15 हजार रुपए में उपलब्ध रहती है। सोलर बैटरी पर अलग-अलग वारंटी ऑफर होती है, जैसे कुछ में 3 और 5 साल की वारंटी मिलती है, तो वहीं 5 साल की वारंटी में अधिक कीमत रहती है।
टोटल कॉस्ट
पॉलीक्रिस्टलाइन पैनल वाला सोलर सिस्टम:
इन्वर्टर PWM | 25 हजार रुपये |
2 X 100Ah सोलर बैटरी | 20 हजार रुपये |
3Kw पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल | 85 हजार रुपये |
अन्य खर्चा | 15 हजार रुपये |
कुल खर्च | 1.45 लाख रुपये |