हार्दिक पंड्या और नतासा अब अलग हो चुके है लगभग 4 सालों का रिश्ता अब टूट चूका है और इन दोनों के करीबी ने अलग होने की एक बड़ी वजह भी बताई है की किस वजह से इन दोनों को अलग होना पड़ा और अपने अपने रस्ते में जाना पड़ा था हालाकि हार्दिक पंड्या के जो रिश्ते है वो अलग अलग सेलिब्रिटी के साथ जोड़े जा रहे है लेकिन इस बात कर खुद कुछ नही बोला है लेकिन जिसने इस बारे में बताया है उसका नाम सामने नही आया है क्या है पूरी बात जानिए इस आर्टिकल में कुछ इस तरह है
हार्दिक पांड्या और नताशा स्तांकोविक का क्यों हुआ तलाक
वह उसके लिए भुत ज्यादा ही दिखावटी था और बीएस खुद में ही मस्त रहता था नतासा स्तांकोविक के लिए अब बस इस रिश्ते को बर्दाश्त करना मुख्किल होता जा रहा था नतासा को एक पॉइंट पर आकर फिल हुआ की उनकी प्रशनेलिटी में काफी अंतर है उन्होंने आपस में संतुलन बिताने की कोशिस की लेकिन दिक्कते बदने लगी यह एक ऐसी प्रोसेस थी जो कभी खत्म नही होती और इसी वजह से कुछ वक्त के बाद थकाने वाले हो गई नतासा ताल मेल नही बैठा पा रही थी
इसलिए उन्होंने एक कदम पीछे हटने का फैसला किया नतासा ने इस पर बहुत सोचा केलिन जब वो नही बदला तो उसका फैसला पक्का हो गया था ये नतासा के लिए बहुत दर्दनाक फैसला था लेकिन ये एक दिन या एक हफ्ते में नही हुआ ये धीरे धीरे लगातार होने वाली चीज थी जिससे वह आहत होती थी ..
दरसल ये दोनों के बिच का जो करीबी है उसका कहना यही है की हार्दिक शो अप करते थे अपने में मस्त रहते थे खुद के बारे में सोचते थे इस रिश्ते को वक्त नही देते थे और धीरे धीरे नतासा को भी इस बात का एह्साह हुआ की जो रिश्ता है वो पहले जैसा नही रहा है और जो इस रिश्ते की डोर जो है वो कमजोर होते हुए भी जा रही है जिसके बाद नतासा ने य फैसला लिया था की अलग होना ही अच्छा होंगा सोसल मिडिया में दोनों ने ही पोस्ट कर बता दिया है की ये दोनों अलग हो चुके है |