जींद से दिल्ली जाने वालों के लिए खबर बहुत काम की होने वाली है जींद से दिल्ली जाने के लिए नया हाईवे बन गया है जिससे लोगों को काफी समय बच जाएगा और लोग आसानी से सफर कर पाएंगे नीचे जानिए पूरी डिटेल
हरियाणा में Vhicle चालकों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. बता दें कि NH- 352A पर जल्द ही Vhicle रफ्तार भरते दिखाई देंगे. यह Highway मुरथल GT Road से शुरू होकर सोनीपत और गोहाना से होते हुए Jind तक जाता है. दो चरणों में पूरा होने वाले इस Highway के निर्माण पर करीब 1,380 करोड़ रूपए की लागत आई है.
सवा घंटे में पूरा होगा सफर
80 KM लंबे इस Highway के पहले चरण में गोहाना से Jind तक Road निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है. वहीं, सोनीपत से गोहाना के बीच इसी साल मार्च महीने तक Highway का निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके बाद अप्रैल में Vhicle चालक नये Highway पर सोनीपत से Jind तक का सफर सवा घंटे में पूरा कर सकेंगे.
सोनीपत- Jind Rail Line पर जल्द रखें जाएंगे गार्डर
सोनीपत शहर से दिल्ली- अंबाला और जींद- सोनीपत Rail Line गुजरती है. इन Lines से रोजाना दर्जनों ट्रेनें आवागमन करती है. रेलवे से पावर ब्लॉक मिलने के बाद दिल्ली- अंबाला रेलवे लाइन के ऊपर गार्डर रख दिए गए हैं. अब सोनीपत- Jind Rail Line पर गार्डर रखने का काम बाकी है. गार्डर रखने के बाद पुल का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा. जिसके बाद इस Highway पर वाहनों की आवाजाही को हरी झंडी दिखा दी जाएगी.
दिल्ली- कटरा Expressway से मिलेगी कनेक्टिविटी
NH- 352A को गांव ईशापुर खेड़ी के पास दिल्ली- कटरा Expressway से कनेक्ट कर दिया गया है. नये Highway के चालू होने के बाद Jind से Delhi जाने का यह सबसे छोटा रास्ता होगा. अभी Jind से Delhi जाने के लिए लोगों को गोहाना व सोनीपत या फिर रोहतक से बहादुरगढ़ होते हुए Delhi जाना पड़ता है. Vhicle चालकों की सुविधा का ख्याल रखते हुए इस Highway को गांव बड़वासनी के पास पश्चिमी यमुना नहर के समानांतर बने NH- 334P से भी जोड़ा गया है.