महिंद्रा थार कागि पॉपुलर लाइफस्टाइल एसयूवी है।लेकिन 3 डोर होने के कारण कुछ लोग इसकी प्रेक्टिकल को लेकर सवाल उठा रहे है। जोकि काफी हद तक ठीक है।मौजूदा महिंद्रा थार कुछ मामलों में प्रेक्टिकल नहीं है।इसके बाद भी यह स्टाइल स्टेटमेंट बानी हुई है।अब महिंद्रा इसमें ज्यादा प्रेक्टिकलिटी जोड़ रही है। .
महिंद्रा अपनी थार के 5 डोर वर्जन की टेस्टिंग कर रही है।उम्मीद है की 5 डोर थार को इसी साल पेश किया जाएगा।इसकी लॉन्च डेट को लेकर कम्पनी की और से कोई जानकारी समाने नहीं आयी है।यह कई बार टेस्टिंग को दौरान सड़को पर देखि जा चुकी है,जिसमे इसमें मिलने वाली कुछु संभावित फीचर्स का अंदाजा मिला है।
फीचर्स
फीचर्स की बात करे तो इसमें सनरूफ,रियर डिस्क ब्रेक,ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल,बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन,रिवर्स कैमरे के साथ फ्रंट पार्किन सेंसर ,सिवर्स कैमरे के सतह फ्रंट पार्किंग सेंसर,छह एयरबैग फुल्ली डिजिटल इंस्टूमेंट क्लस्टर,इलेक्ट्रिक सेंटर आर्मरेस्ट,360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिलते है।
इसके इंजन स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई जानकारी नहीं है।लेकिन उम्मीद है की स्कॉपियो एन के 2.0 लीटर टर्बो पटरी और 2.2 लीटर टर्बो डीजल इंजन ऑप्शन दिए जा सकते है।बेहतर स्टेबिलिटी और परफॉर्मेंस के लिए स्कार्पियो एन के पेंटा लिक सस्पेंशन इसमें दिए जाने की उम्मीद है। महिंद्रा 5 डोर थार का मुकाबला मारुती जजिम्मी 5 डोर से होगा,जिसे मारुती सुजुकी ने बीते साल भारतीय बाजार में पेश किया।