34 साल बाद फिर होगा भारत मे ये बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट,पाकिस्तान के खेलने है पूरे चांस। भारत पुरुष Asia Cup 2025 की मेजबानी करेगा, जो 2026 में देश में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले होगा। एशियाई क्रिकेट परिषद ने इसकी घोषणा की है। बांग्लादेश 2027 में वनडे प्रारूप में इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा, क्योंकि 2027 में वनडे विश्व कप दक्षिण अफ्रीका में खेला जाना है।
पिछले Asia Cup का मेजबान पाकिस्तान था
Asia Cup को हमेशा वैश्विक आयोजन की तैयारी के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है और इसे उसी प्रारूप में खेला जाता है, जिसमें विश्व कप आयोजित किया जाएगा। एशिया कप के 2023 सीजन की मेजबानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ‘हाइब्रिड मॉडल’ पर की थी। तब भारत ने पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार कर दिया था और उसके बाद भारत के सभी मैच श्रीलंका में खेले गए।
टूर्नामेंट में इतने मैच होंगे
भारत में टी20 प्रारूप और बांग्लादेश में 50 ओवर प्रारूप में खेले जाने वाले एशिया कप में 13-13 मैच होंगे। एशिया कप का आयोजन 34 साल बाद भारत में होने जा रहा है। इससे पहले पुरुष एशिया कप का आयोजन 1991 में भारत में हुआ था। भारत में होने वाले एशिया कप में पाकिस्तानी टीम के आने की पूरी संभावना है। वनडे विश्व कप 2023 का आयोजन भी भारत में ही हुआ था। तब भी पाकिस्तानी टीम क्रिकेट खेलने भारत आई थी।
एशियाई क्रिकेट परिषद ने आईईओआई में जारी बयान में कहा कि ‘पुरुष एशिया कप टूर्नामेंट’ का मतलब एसीसी द्वारा नामित सदस्यों के बीच दो साल के अंतराल पर आयोजित होने वाला पुरुष क्रिकेट टूर्नामेंट है। इसमें अफगानिस्तान, भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और एसीसी का एक गैर टेस्ट खेलने वाला सदस्य हिस्सा लेगा। गैर टेस्ट देश क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के जरिए इसमें अपनी जगह बनाएगा।