Ayush Badoni: वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल (Chris Gayle) को कौन नहीं जानता है. क्रिस गेल चौके और छक्के की बरसात करने के लिए जाने जाते हैं. क्रिस गेल की बात करें तो वो टी20 के सबसे घातक बल्लेबाजों में से एक हैं. क्रिस गेल ऐसे बल्लेबाज हैं, जिनके नाम टी20 का लगभग हर रिकॉर्ड दर्ज हैं. क्रिस गेल के नाम टी20 का एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज है, जो आईपीएल (IPL) में बना था और आज तक इस रिकॉर्ड को कोई बल्लेबाज तोड़ नही सका है.
अब भारत (Team India) को भी एक ऐसा बल्लेबाज मिल गया है, जो क्रिस गेल की तरह टी20 में विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है. इस खिलाड़ी का नाम आयुष बडोनी है. इस समय दिल्ली में दिल्ली प्रीमियर लीग (Delhi Premier League) खेली जा रही है, जिसमे आज आयुष बडोनी (Ayush Badoni) ने ऐसी पारी खेली कि हर किसी को क्रिस गेल की याद आ गई है.
Ayush Badoni ने 55 गेंदों में ठोक डाले 19 छक्के और 8 चौके
आज दिल्ली प्रीमियर लीग में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स (Delhi Strikers) और साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स (Delhi Super Stars) की टीम आमने-सामने थी. इस मैच में आयुष बडोनी (Ayush Badoni) ने रिकॉर्ड रच दिया है. आयुष बडोनी ने आज मात्र 39 गेंदों में शतकीय पारी खेली. उन्होंने पहले 39 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और उसके बाद 16 गेंदों में इस खिलाड़ी ने 65 रन बना डाले. इस तरह भारत के इस युवा विस्फोटक बल्लेबाज ने मात्र 55 गेंदों में 19 छक्के और 8 चौके की मदद से 165 रनों की पारी खेली.
आयुष बडोनी (Ayush Badoni) की ये विस्फोटक पारी देखकर फैंस को यकीन नही हो रहा है. आयुष बडोनी की ये पारी देखकर फैंस को क्रिस गेल की याद आ गई, लोगों को ये विश्वास ही नहीं हो रहा है कि कोई भारतीय बल्लेबाज ऐसी विस्फोटक पारी खेल सकता है. हालांकि आयुष बडोनी, क्रिस गेल के 175 रनों के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ सके.
आईपीएल 2025 में आयुष बडोनी (Ayush Badoni) पर हो सकती है पैसों की बरसात
आईपीएल 2024 तक आयुष बडोनी, लखनऊ सुपर जायंटस (Lucknow Super Giants) की टीम का हिस्सा थे. उस समय टीम के मेंटोर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने इस खिलाड़ी की प्रतिभा को पहचाना और उन्हें प्लेइंग 11 में मौका दिया. इस दौरान ये युवा खिलाड़ी अपने बल्लेबाजी से फैंस को अपना दीवाना बना लिया. अब इस खिलाड़ी पर आईपीएल में पैसों की बारिश होनी तय है.
आयुष बडोनी (Ayush Badoni) का प्रदर्शन आईपीएल 2024 में अच्छा नहीं रहा था ऐसे में इसकी उम्मीद कम ही है कि लखनऊ सुपर जायंटस की टीम उन्हें रिटेन करेगी. ऐसे में आयुष बडोनी का आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में जाना तय है. अगर ये खिलाड़ी मेगा ऑक्शन में आया तो कई टीमें इस खिलाड़ी के पीछे जा सकती हैं.
आयुष बडोनी के आईपीएल प्रदर्शन की बात करें तो आईपीएल के 3 सीजन में इस खिलाड़ी ने लखनऊ सुपर जायंटस के लिए कुल 42 मैच खेले इस दौरान उन्होंने 134 के स्ट्राइक रेट और 25 के औसत से 634 रन बनाए. इस दौरान उनके नाम 4 अर्धशतक भी दर्ज है.