IQOO ने अपने नया 5G स्मार्टफोन भारत में पेश कर दिया है,जो मिड रेंज बजट में आता है।कंपनी ने ज़ सीरीज का नया डिवाइस IQOO Z9 5g पेश कार दिया है।ये स्मार्टफोन अलोलेड डिस्प्ले के साथ आता है।फ्रंट में कंपनी ने 16 mp का स्लेफ़ी कैमरा दिया है। ये 20 हजार रुपए से कम की शुरूआती कीमत पर आता है।
कितनी है कीमत
इस स्मार्टफोन को कंपनी ने दो कलर ग्रेफाइन ब्लू और ब्रश्ड ग्रीन में पेश किया है।स्मार्टफोन दो कॉन्ग्रिग्रेशन में पेश हुआ है।इसका बेस वेरिएंट 8gb रेम + 128 gb स्टोरेज के साथ आता है,जिसकी कीमत 19,999 रुपए है।दूसरा वेरिएंट 8 gb रेम +256gb स्टोरेज के साथ आता है। जिसकी कीमत 21,999 रुपए है।
इस स्मार्टफोन को अमेज़न .इन और IQOO.कॉम पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।अमेज़न प्राइम यूजर्स के लिए ये डिवाइस 13 मार्च की उपलबध होगा,जबकि दूसरे यूजर्स इसे 14 मार्च से एक्सेस कर पाएगे।लॉन्च ऑफर की बात करे तो इस पर 2000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट आईसीआईसीआई बैंक और ह्ड़फ्क बैंक कार्ड पर मिल रहा है।
स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फूल hd + अमोलेड डिस्प्ले दिया गया है,जो 90hz रिफ्रेश रेट स्पोर्ट करता है।स्क्रीन की पिक ब्राइटनेस 1800 निट्स की है।इसके अलावा प्रोटेक्शन के लिए डट स्टार 2 गिलास का प्रयोग किया गया है।स्मार्टफोन में मीडिया टेक डीमेंसिटी 7200 प्रोसेसर के साथ आता है।
इस हेंडसेट एंड्राइड 14 पर बेस्ड फुनटयच ओस 14 पर काम करता है। इसमें 50 mp के में लेसा वाला ड्यूल रियर कैमरा मिलता है।फ्रंट में कंपनी ने 16 mp का सेल्फी कैमरा दिया है।सिक्योरिटी के लिए इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।हेंडसेट को पावर देने के लिए 5000mah की बैटरी दी गई है ,जो 44w की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।इसमें ip54 रेटिंग मिलती है।