वीवो अपने भारतीय ग्राहकों के लिए वीवो T3x 5G को जल्द पेश करेगा।कीमत को लेकर कंपनी पहले ही जानकारी दे चुकी है।कंपनी T3x 5G को 17 अप्रेल को 15 हजार रूपये से कम में पेश करेगी।तो चलिए जानते इसके फीचर्स के बारे में
स्पेसिफिकेशन
वीवो T3x 5G स्मार्टफोन को स्नैपड्रगन 6 गेन 1 5G मोबाईल प्लेटफ़र्म के साथ लाया जा रहा है।फोन 4nm प्रोसेसर और UFS 2.2 मेमोरी के साथ पेश होगा।फोन के डिजाइन कलर और डिस्प्ले की बात करे तो डिवाइस 120HZ रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स पिक ब्राइटनेस के साथ आएगा। इस फोन को कंपनी प्रीमियम डिजाइन के साथ दो कलर ऑप्शन में पेश करेगी।
इस स्मार्टफोन में 6000mah की बैटरी दी गयी है।इसके अलावा डिवाइस 44w फलेश चार्ज फीचर के लेस होगा।वीवो का नया फोन ड्यूल स्टीरियो स्पीकर के साथ लाया जा रहा है।कंपनी ने फोन के कैमरा स्पेक्स को लेकर अभी तक जानकारी नहीं दी है,ऐसे में लॉन्च से पहले नए अपडेट जारी किये जाने की उम्मीद कार सकते है।