यूपी के फिरोजाबाद में रहने वाला एक किसान फूल की खेती से अच्छा मुनाफा कमा रहा है।किसान ने कई बीघा खेतो में गुलाब लगाया है ,जिससे उसे लाखो रूपये की कमाई हो रही है।किसान इससे पहले खेतो में अन्य फसलों को उगाता था,जिससे उसे कम लाभ होता था।लेकिन किसान को जब गुलाब की खेती के बारे में जानकारी मिली तो उसने इसकी खेती शुरू की।
90 दिन में तैयार हो जाती है गुलाब की खेती
फिरोजाबाद के गांव धातरी का रहने वाले किसान का कहना है की वह पिछले तीन सालो से गुलाब की खेती कर रहा है और इससे अच्छा लाभ हो रहा है।किसान ने बतया की गुलाब की खेती के लिए कही से उसने ट्रेनिंग नहीं ली है ,बल्कि खुद ही खेती करनी शुरू कर दी।किसान ने बताया की उसने लगभग एक एकड़ में गुलाब की खेती शुरू की थी,जिसका खर्च 30 से 40 हजार रूपये आता है।जिसमे पेड़ो की कटाई ,निराई की खेती में 90 दिनों में फूल आना शुरू हो जाते है।किसान ने जानकारी दी की एक एकड़ में लगभग एक क्विंटल तक की पैदावार हो जाती है।जिसे बाजार में बेचने के बाद एक लाख रूपये तक की बचत हो जाती है।
गुलाब की खेती कर कई जगह बेचते है गुलाब
किसान ने बताया की तीन सालो में गुलाब की खेती से उसे अच्छी मुनाफा हुआ है।पहले खेतो में गेहू ,सरसो आदि किया करता थे,लेकिन उससे कोई बचत नहीं होती थी,फिर गुलाब की खेती करनी शुरू की,खेतो में गुलाब की अच्छी फसल होने के कारण से वह इसे दूसरे जिलों जैसे आगर,लखनऊ,कानपूर आदि है। यहाँ गुलाब के अच्छे दाम मिलते है।