आज के समय में हर कोई अपने बालो को लंबा और घना बनाना चाहता है। बाल की हमारी सुंदरता होती है अगर बाल नही तो कुछ नही। लेकिन आज के समय के गलत खानपान और लाइफस्टाइल की वजह से लोगो के बाल समय से पहले झड़ने लगे है। अगर आप देखेगे तो बालो को झड़ने से रोकने के लिए और लंबा बनाने के लिए मार्केट में काफी सारे तेल, शेम्पू और कंडिशनर मिल जाएगे। लेकिन पिछले कुछ दिनों से आदिवासी हेयर ऑयल (Adivasi Hair Oil) काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। सोशल मिडिया पर Adivasi Hair Oil के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे है।
लोगो को नही है सो प्रतिशत विश्वास
दरअसल सोशल मिडिया पर इन दिनों Adivasi Hair Oil काफी वायरल हो रहा है। काफी सारे बड़े बड़े सेलब्रिटी जैसे की सोनू सूद, फरहा खान आदि Adivasi Hair Oil प्रमोट कर रहे है। इसके अलावा बड़े बड़े युट्यूबर भी Adivasi Hair Oil को प्रमोट कर रहे है। इसी वजह से इन दिनों यह तेल काफी जोर पकड़ता हुआ नजर आ रहा है। लेकिन लोगो को अभी भी इस तेल पर भरोसा नही है। काफी लोग Adivasi Hair Oil पर भरोसा कर रहे है तो काफी लोग इसे फ्रोड बता रहे है। लेकिन बड़े बड़े लोग इस तेल को प्रमोट कर रहे है इस वजह से कुछ लोग Adivasi Hair Oil पर विश्वास करते है। लेकिन इस तेल के बारे में एक्सपर्ट डॉक्टर का क्या कहना है जान लेते है।
Adivasi Hair Oil के बारे में क्या कहते है एक्सपर्ट डॉक्टर
अगर आप सोशल मिडिया पर देखेगे तो जो लोग Adivasi Hair Oil बेच रहे है उन लोगो के बाल बड़े बड़े और घने है। पुरुषो के बाल भी महिलाओ के बाल जितने बड़े है। इसी वजह से लोगो को यकीन होता है की Adivasi Hair Oil असरदार है। लेकिन कुछ एक्सपर्ट डॉक्टर की इस तेल पर राय देखने को मिली है। डॉक्टर का कहना है की जो लोग तेल को बनाकर बेच रहे है वह हक्कि पिक्की जनजाति के लोग है। इस जनजाति के लोग कर्नाटक के जंगलो में रहते है और इनके पूवर्ज आयुर्वेदिक के ज्ञाता थे। लेकिन डॉक्टर का मानना है इस जनजाति के लोग सालो से जंगल में रहते है इसलिए इनका खानपान शुद्ध है। यह लोग शहर से दूर रहते है।
इनके बालो को आज दिन तक केमिकल टच नही हुआ है। गंदगी इन लोगो ने कभी देखि नही है। इस वजह से इनके बाल नेचरल तरीके से काले घने है। कोई तेल इतना असरदार नही हो सकता है की गंजे के सिर पर बाल उगा दे। डॉक्टर का कहना है की कोई भी तेल अपने बालो पर अप्लाई करने से पहले एक्सपर्ट डॉक्टर की राय जरुर ले।