देशभर में सर्दी का मौसम चल रहा है।सर्दी के कारण लोगो के हाल बेहाल है।ऐसे में ज्यादातर लोग घूमने की प्लानिंग कर रहे है तो कुछ इस मौसम का घर पर ही लुफ्त उठा रहे है।लेकिन कुछ इस मौसम में ड्राइविंग करते है उनके लिए एक अलग ही एक्सपीरियंस होता है।ऐसे में अगर आप भी लंबे सफर पर जा रहे है बर्फीले इलाको में घूमने की सोच रहे है तो इसके लिए कुछ जरुरी बातो का ध्यान रखना चाहिए। तो आइए जानते है इन बातो के बारे में
लंबे सफर पर जाने से पहले करें ये काम
अगर सर्दियों के मौसम में कही घूमने जाने की सोच रहे है तो उससे पहले जिस गाड़ी से आप सफर करने वाले है उसकी अच्छे से जाँच कर ले।घर पर जाने से पहले बेहतर होगा की आप गाड़ी की एक बार सर्विस करा ले और बाकि चीजों लाइट ,बैटरी की जाँच कर ले।

तेज ड्राइविंग नहीं करे
अगर आप बरफ़ीके इलाको में घूमने जा रहे है तो इन बर्फीले इलाको में ड्राइव करने का एक अलग ही अनुभव होता है।ड्राइविंग करते समय कुछ सावधनिया रखनी चाहिए।बर्फीले इलाको में हमेशा गाड़ी धीरे चलनी चाहिए।
बर्फ पर फसने पर करे ये काम
कई बार होता है की कुछ जगहों पर बर्फ में गाड़ी फंस जाती है और हम दुविधा में आ जाते है।लेकिन आपको पहले गाड़ी के पहियों के आसपास से बर्फ को हटाना चाहिए और हल्की स्पीड के साथ आगे बढ़ना चाहिए।